संवाद के साथ साथ 209 ने करवाया टीकाकरण
Thar post आज बीकानेर जिला उद्योग संघ में जिला प्रशासन के निर्देश पर जिला उद्योग केंद्र महाप्रबंधक मंजू नैन गोदारा एवं ब्लोक सीएम्एचओ कोलायत डॉ. अनिल वर्मा के नेतृत्व में मंगल टीका जागरूकता अभियान के तहत बुद्धिजीवी संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया | संवाद कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अधिकारियों ने बताया कि बीकानेर के हर नागरिक को आगे आकर टीकाकरण करवाना चाहिए क्योंकि टीकाकरण से ही हम कोरोना को भगाने में सफल हो पायेंगे और इसके लिए हमें अपने आस पास के लोगों को भी इसके लिए जागरूक करते रहना होगा | बीकानेर जिला उद्योग संघ के अध्यक्ष द्वारकाप्रसाद पचीसिया ने बताया कि संघ द्वारा अनेक संस्थाओं के माध्यम से कोरोना टीकाकरण हेतु जागरूकता फैलाने के लिए प्रचार प्रसार करवाया गया था और बीकानेर जिला उद्योग संघ व रोटरी क्लब के संयुक्त तत्वावधान में डिस्पेंसरी नं 7 के वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डॉ. दाऊदी एवं उनकी चिकित्सा टीम द्वारा कोरोना टीकाकरण केम्प का आयोजन किया गया जिसमें उद्योग संघ परिसर में 209 उद्यमी, व्यापारी व आम नागरिकों ने अपना टीकाकरण करवाया | इस अवसर पर रोटरी क्लब अध्यक्ष विनोद दम्माणी व सचिव सुनील सारडा ने बताया कि इस महामारी से बचाव हेतु आम नागरिकों को जागरूक करने के उद्देश्य से इस केम्प की पहल की गयी थी और आगे भी इस प्रकार के प्रकल्प जारी रखें जायेंगे | इस अवसर पर उद्योग अधिकारी अतुल शर्मा, बीकानेर जिला उद्योग संघ सचिव विनोद गोयल, बीकानेर व्यापार उद्योग मंडल सचिव वीरेंद्र किराडू, बींछवाल उद्योग संघ अध्यक्ष प्रशांत कंसल, बीकानेर फायर वर्क्स एसोसिएशन अध्यक्ष लूणकरण सेठिया, रोटरी क्लब पूर्व प्रांतपाल अरुण प्रकाश गुप्ता, निर्वाचित प्रांतपाल राजेश चुरा, रोटरी पूर्व अध्यक्ष मनीष तापडिया, किशन मूंधडा, मीनाक्षी दाधीच, दिलीप रंगा, राजाराम सारडा, पारस डागा, मुकेश बजाज सहित अनेक व्यापारी, उद्यमी व आम नागरिकों ने सहयोग प्रदान किया।