ताजा खबरे
ScreenShot2020 08 19at5.45.42PM 104 कोरोना वैक्सीन : फ्रांस सहित इन देशों ने लगाईं रोक! क्यों ? Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट
Share This News

Tp न्यूज़। शरीर में खून के थक्के जमने की शिकायत के बाद जर्मनी, इटली, फ्रांस और स्पेन ने ऐस्ट्राजेनेका कोरोना वैक्सीन के इस्तेमाल पर रोक लगा दी है। यूरोप के अनेक देशों में इस पर रोक लगाई है। इसमे जर्मनी ने ऐस्ट्राजेनेका की कोविड-19 वैक्सीन के इस्तेमाल को अस्थायी रूप से रोक दिया है। इटली, फ्रांस और स्पेन ने भी रोक लगाने का फैसला लिया है। जबकि डब्ल्यूएचओ ने टीके को सुरक्षित बताया है। जर्मनी ने सोमवार को ऐस्ट्राजेनेका की कोरोना वैक्सीन के इस्तेमाल को रोक दिया। इसकी घोषणा जर्मन स्वास्थ्य मंत्रालय ने एक बयान में की है,इटली, फ्रांस और स्पेन ने भी इसके इस्तेमाल को रोकने का ऐलान किया है. कई अन्य यूरोपीय संघ देश भी रक्त के थक्कों की संभावना के कारण वैक्सीन का उपयोग बंद कर चुके हैं। जर्मन स्वास्थ्य मंत्रालय ने इस कदम को राष्ट्रीय स्वास्थ्य नियामक, पॉल एर्लिच इंस्टीट्यूट (पीईआई) की सलाह के आधार पर एक एहतियात के रूप में कदम बताया है। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक यूरोपीय मेडिसिन एजेंसी (ईएमए) यह तय करेगी कि “कैसे नई जानकारी वैक्सीन के मंजूरी को प्रभावित करेगी” जिसको लेकर एक जांच लंबित है. मंत्रालय के मुताबिक, “जर्मनी और यूरोप में टीकाकरण के बाद दिमाग में खून के थक्के जमने की रिपोर्ट के बाद पीईआई आगे की जांच को आवश्यक मानता है। जर्मनी के स्वास्थ्य मंत्री येन्स श्पान के मुताबिक यह फैसला पीईआई की सलाह के बाद लिया गया है. उन्होंने कहा, “निर्णय पेशेवर है, राजनीतिक नहीं.” श्पान ने कहा कि ऐस्ट्राजेनेका वैक्सीन से रक्त के थक्कों का जोखिम कम है, लेकिन इसे खारिज नहीं किया जा सकता है। फ्रांस के राष्ट्रपति इमानुएल माक्रों ने कहा है कि उनका देश भी वैक्सीन के इस्तेमाल को निलंबित करेगा।यह निलंबन ईएमए द्वारा समीक्षा तक जारी रहेगा. हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि निलंबन संक्षिप्त हो सकता है. इस बीच ईएमए ने ऐस्ट्राजेनेका वैक्सीन पर विशेषज्ञों के निष्कर्षों की समीक्षा करने और यह तय करने के लिए गुरुवार को एक बैठक बुलाई है साभार।


Share This News