Thar पोस्ट। कोरोना वायरस तेज़ी से फैलता है। यह समाप्त नहीं हुआ है। नए वेरिएंट ने चार देशों में दस्तक दी है। विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने कोरोना के नए वेरिएंट के लिए लोगों को सतर्क रहने की हिदायत दी है। यह आशंका जताई जा रही है कि बीए.2.86 से संक्रमित मरीज गंभीर रूप से बीमार हो सकते हैं। ऐसे में एक बार फिर लोगों को कोरोना की गाइडलाइन फॉलो करने को कहा जा रहा है। इससे बचने के लिए अपने हाथों को बार-बार साबुन और पानी से कम से कम 20 सेकंड तक धोएं, खांसते और छींकते समय टिश्यू या कोहनी से मुंह को ढकें और सार्वजनिक स्थानों पर मास्क का प्रयोग करें। गंभीर बीमारियों से जूझ रहे व्यक्तियों, बुजुर्गों और बच्चों को ज्यादा सावधानी बरतने की जरूरत है। अगर आप कोरोना वायरस से संक्रमित हैं तो अपने आप को घर में आइसोलेट कर लें और डॉक्टर से संपर्क करें। नए वेरिएंट का पहली बार इजराइल में पता चला था। नए वेरिएंट से अब तक इजराइल से एक, डेनमार्क से दो, यूके से एक और अमेरिका से एक मामला सामने आया है। कोरोना के नए वेरिएंट के मामले सामने आने के बाद एक बार फिर लोगों की चिंता बढ़ गई है।
BA.2.86 के लक्षण
- कोविड-19 के नए वेरिएंट BA.2.86 के मरीजों में बुखार का आम लक्षण देखने को मिला है।
- बुखार के साथ मरीजों में खांसी और सांस लेने में तकलीफ भी देखने को मिल रही है।
- इसके साथ ही थकान, सिरदर्द और भूख न लगने की समस्या भी कोविड के नए वेरिएंट का लक्षण है।