ताजा खबरे
डॉ. नीरज के पवन आज बीकानेर में, बीकानेर संभाग में कार्यों का निरीक्षण करेंगेराजस्थान चुनाव : फलौदी सट्टा बाजार का आंकलन, इस दल की जीतराजस्थान और इटली के सांस्कृतिक एवं साहित्यिक सेतु थे तेस्सीतोरी*दो दिवसीय ‘ओळू समारोह’ का आगाजशिक्षक नेता की बाइक को टक्कर मारने वाला पुलिस गिरफ्त मेंबीकानेर: महिला ने दिखाए हाथ, विवाह समारोह से गहनों व रूपयों से भरा बैग लेकर फरारयुवती का इंस्टाग्राम एकाउंट हैक कर फ़ोटो वीडियो वायरल करने की धमकी दीजहरीला प्रदूषण : राजस्थान के 5 शहर रेड जोन में, जयपुर सबसे ऊपरभैरव अष्ठमी महोत्सव 23 नवम्बर को, अभिनेत्री अपरा मेहता आएगीचिकित्सा शिविर में स्वस्थ जीवनशैली के बारे मर बताया
IMG 20210218 WA0173 कोरोना - पहली डोज लेने का अंतिम अवसर Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट
Share This News

कोविड वैक्सीनेशन के अंतिम अवसर पर प्रत्येक लाभार्थी के टीकाकरण के हर संभव प्रयास किए जाएं : नमित मेहता

Tp न्यूज़, बीकानेर। कोविड-19 टीकाकरण अभियान के प्रथम चरण में शुक्रवार को स्वास्थ्य कर्मियों तथा समस्त प्रकार के फ्रंटलाइनर के लिए पहली डोज लेने का अंतिम अवसर रहेगा। इसके बाद प्रथम डोज का कार्य बंद कर पूर्णतया दूसरी डोज के लिए ही सत्र आयोजित किए जाएंगे। शुक्रवार को शहर से लेकर गांव तक 12 बूथों पर टीकाकरण सत्र आयोजित किए जाएंगे। जिला कलेक्टर नमित मेहता ने शेष रहे समस्त लाभार्थियों को टीकाकरण का लाभ दिलाने के हर संभव प्रयास करने के निर्देश दिए हैं। गुरुवार को जिला कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित समीक्षा बैठक में उन्होंने विभागवार अब तक हुए टीकाकरण की समीक्षा की। उन्होंने बताया कि शुक्रवार को अंतिम अवसर के तौर पर पीबीएम अस्पताल के जिरियाट्रिक सेंटर, एसडीएम जिला अस्पताल, सीएचसी श्रीडूंगरगढ़, नोखा, पाँचू, कोलायत, बज्जू, खाजूवाला, पूगल, छत्तरगढ़, व लूणकरणसर पर शेष रहे स्वास्थ्य कर्मियों, नगर पालिका, नगर निगम, राजस्व विभाग, पंचायती राज विभाग, गृह विभाग, पुलिस, आर ए सी, सीआईएसफ, होमगार्ड व प्रारंभिक शिक्षा के समस्त अधिकारियों कर्मचारियों व फ्रंटलाइनर के टीकाकरण की व्यवस्था रहेगी। कोई भी लाभार्थी सुविधा अनुसार किसी भी केंद्र पर कोविड वैक्सीन की पहली डोज लगवा सकेगा। जिला कलेक्टर ने
प्रत्येक प्रभारी व विभागाध्यक्ष को स्पष्ट किया कि शुक्रवार को पहली डोज लेने का अंतिम अवसर है इसलिए शेष रहे प्रत्येक लाभार्थी से किसी ना किसी जिम्मेदार प्रभारी द्वारा व्यक्तिशः संपर्क किया जाए और टीकाकरण के लिए प्रेरित किया जाए। उन्हें नजदीकी टीकाकरण केंद्र के बारे में जानकारी दी जाए यद्यपि कोई भी शेष लाभार्थी सुविधा अनुसार किसी भी केंद्र पर टीकाकरण का लाभ ले सकता है। उन्होंने बताया कि अंतिम अवसर होने के कारण अब आंकड़ों की बजाय लाइन लिस्ट आधारित प्रयास सुनिश्चित किए जाएं। शहर से लेकर गांव तक समस्त प्रभारियों की जवाबदेही सुनिश्चित की जाए। मेहता ने बताया कि यद्यपि कोविड-19 टीकाकरण स्वैच्छिक है फिर भी यदि कोई लाभार्थी टीकाकरण से वंचित रह जाता है तो संबंधित विभाग के प्रभारी के पास उसका तथ्यपरक कारण भी रहना चाहिए। उन्होंने सभी टीकाकरण केंद्रों पर वैक्सीन तथा लॉजिस्टिक्स की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश सीएमएचओ डॉ सुकुमार कश्यप व आरसीएचओ डॉ राजेश कुमार गुप्ता को दिए। साथ ही सभी विभागों के प्रभारियों से अपने-अपने स्तर पर पुख्ता नेटवर्किंग बनाकर वैक्सीनेशन सुनिश्चित करवाने व मोनिटरिंग के निर्देश दिए।
बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर (प्रशासन) बलेदवराम धोजक, एडीएम सिटी अरूण प्रकाश शर्मा, अतिरिक्त जिला पुलिस अधीक्षक शैलेन्द्र सिंह, प्रशिक्षु आईएएस कनिष्क कटारिया, मेडिकल काॅलेज के प्राचार्य डा.एस.एस. राठौड़, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. सुकुमार कश्यप, आरसीएचओ डाॅ. राजेश कुमार गुप्ता, डाॅ.नवल किशोर गुप्ता, जिला समन्वयक समसा हेतराम सारण, सूचना एवं प्रौद्योगिकी अधिकारी संकल्प शर्मा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।  


Share This News