ताजा खबरे
देवी रूपा बिटिया’ प्रतियोगिता 4 अप्रेल कोबीकानेर परकोटा : बारह गुवाड़ चौक में गवर का मेला 8 व 9 अप्रेल कोइज़राइल के लेखक से भेंट और संवाद का कार्यक्रम संपन्नबीकानेर के हृदय रोग विशेषज्ञ का निधन, चिकित्सा जगत में शोककर्मचारियों के महंगाई भत्ते में 2 प्रतिशत की वृद्धि, 12 लाख से अधिक को मिलेगा लाभजिला कलेक्टर ने 853 कार्मिकों की बीमा परिपक्वता राशि बैंक खातों में की हस्तांतरितबीकानेर : मेडिकल कॉलेज का 66वां स्थापना दिवस मनायाबीकानेर : छतरगढ़ में अवैध नर्सिंग होम किया सीजबी.एड. पाठ्यक्रम में प्रवेश हेतु आवेदन अंतिम तिथि 7 अप्रैलबीकानेर: कंपनी में लाखों रुपये का हुआ गबन, मामला दर्ज
IMG 20201004 005550 कोरोना से एक दिन में 1129 लोगों की मौत ! Bikaner Local News Portal अंतरराष्ट्रीय
Share This News

Tp न्यूज़। यूरोप में कोरोना तांडव जारी है। फ्रांस और इसके पड़ोस में स्पेन में हालात सुधर नहीं सके है। अकेले जर्मनी में कोरोना वायरस की चपेट में आ कर 24 घंटे के भीतर मरने वालों की तादाद 1129 हो गई। यहाँ प्रतिदिन 1000 से अधिक अपनी जान गवा रहे हैं। स्पेन में भी बेवजह घर से निकलने पर रोक है। लिहाज़ा वहाँ नव वर्ष पर घरों में ही आयोजन हुए।
जर्मनी में रॉबर्ट कॉख इंस्टीट्यूट ने इस सप्ताह बुधवार को जर्मनी में 22,459 और लोग कोरोना की चपेट में आए हैं। इससे पहले सबसे ज्यादा लोगों की मौत पिछले बुधवार को हुई थी। तब 962 लोगों की मौत हुई थी और 24,740 लोग संक्रमित हुए।बीते कुछ हफ्तों में जर्मनी ने संक्रमित होने वाले लोगों की संख्या रोकने के लिए सख्त पाबंदियां लागू कर रखी हैं। संक्रमित होने और मरने वाले लोगों की बढ़ती तादाद से देश के स्वास्थ्य सेवा पर भारी दबाव है। ब्रिटेन में भी सख्त पाबंदियां है। जर्मन स्वास्थ्य मंत्री येंस श्पान ने कहा कि वह मौजूदा तालाबंदी के तुरंत बंद होने के आसार नहीं देख रहे हैं। उन्होंने कहा, “इन आंकड़ों से साबित हो रहा है कि वायरस कितनी क्रूरता से अब भी हमें मार रहा है। स्वास्थ्य मंत्री जर्मनी ने मध्य दिसंबर से देश भर में पहले से लागू आंशिक तालाबंदी को सख्त की, इसके बाद भी देश में संक्रमण की बढ़ती संख्या पर अभी तक लगाम नहीं लग सकी है। सख्त तालाबंदी फिलहाल 10 जनवरी तक लगाई गई है।
रॉबर्ट कॉख इंस्टीट्यूट ने जर्मनी में अब तक कोरोना वायरस से संक्रमित 16 लाख 80 हजार से ज्यादा लोगों की संख्या दर्ज की है और कुल 32,107 लोगों की मौत हुई है. अब तक कोरोना के 13 लाख मरीज ठीक हो चुके हैं। स्पेन के पेम्प्लोना, बार्सिलोना में भी सख्त पाबंदियां है। जानकारी में रहे कि यूरोप के देशों में कोरोना के मामले घटने से वहां लोगो ने यह मान लिया था कि कोरोना अब चला गया, लेकिन अब फिर से हालात बिगड़ गए हैं।


Share This News