ताजा खबरे
IMG 20210913 125528 32 कोरोना : सख्त लॉक डाउन की घोषणा : करोड़ों लोग घरों में कैद Bikaner Local News Portal अंतरराष्ट्रीय
Share This News

Thar पोस्ट, कोरोना की जद में अब अनेक देश आ रहे है। खतरनाक ढंग से फैल रहे कोरोना को देखते हुए बीजिंग चीन ने गुरुवार को पश्चिमी शहर शीआन में सख्त लॉकडाउन घोषित  कर दिया है। कोरोडो लोग घरों में कैद हो रहे है। इस कदम को वुहान में कोविड महामारी के शुरू होने के बाद उठाए गए सबसे बड़े कदमों जैसा बताया गया है। चीन ने कहा है कि वायरस की रोकथाम के लिए यह जरूरी है. चीन ने शीआन शहर के लोगों से कहा था कि वे अपने घरों में ही रहें और परिवार के किसी एक व्‍यक्ति को हर दूसरे दिन जरूरत के सामान लाने के लिए अनुमति थी। इस शहर में 1 करोड़ 30 लाख लोग रहते हैं गैर जरूरी यात्रा पर प्रतिबंध लगा दिया है।

देश में कोरोना के मामले फिर बढ़ते देखकर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज चौहान ने गुरुवार से राज्य में नाइट कर्फ्यू लगाने की घोषणा की है। प्रदेश में अब रात 11 बजे से सुबह 5 बजे तक आवाजाही पर रोक रहेगी। मुख्यमंत्री ने लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग फॉलो करने, मास्क पहनने और कोरोना से बचाव के सभी उपायों का पालन करने की अपील की है।

उन्होंने इस बारे में सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट कर कहा कि MP में कई महीने बाद कोविड के 30 नए केस मिले हैं। देश में भी बुधवार को 7,995 पॉजिटिव मिले थे। महाराष्ट्र, गुजरात और दिल्ली में भी पिछले एक सप्ताह से कोविड मामले तेजी से बढ़ रहे हैं।
मुख्यमंत्री ने कहा कि इन तीनों राज्यों से मध्यप्रदेश में बेहद आवागमन होता है। पहले भी हमारा अनुभव है कि पहले महाराष्ट्र में, फिर गुजरात में और उसके बाद मध्यप्रदेश में कोरोना वायरस की पहली और दूसरी लहर आई। पुरानी दोनों लहर के दौरान राज्य में संक्रमण की शुरुआत इंदौर और भोपाल से ही हुई थी। इंदौर में अब फिर से वीकली केस नवंबर की तुलना में दिसंबर में तीन गुना हो गए हैं, जो चिंता की बात है।
उन्होंने कहा कि कोरोना का नया वैरिएंट ओमिक्रॉन देश के 16 राज्यों में पहुंच चुका है। मध्यप्रदेश में भी इस वैरिएंट के मामले मिल सकते हैं। दुनिया का अनुभव देखें तो ओमिक्रॉन तेजी से फैलता है। ब्रिटेन में एक लाख मामले रोजाना आ रहे हैं, जबकि अमेरिका में भी तेजी से मामले बढ़े हैं। ऐसे में बचाव ही जरूरी है।


Share This News