ताजा खबरे
एमजीएसयू : विश्वविद्यालय के वार्षिक कैलेंडर का हुआ लोकार्पणपीबीएम अस्पताल में 1000 नग कम्बल और 3 नग सक्शन मशीन प्रदानकाव्य गोष्ठ में देंगे सड़क सुरक्षा का संदेशआग की चपेट में आने से बालिका की मौतजम्मू में रहस्यमयी ढंग से 17 की मौत, केंद्र से टीम पहुँचीखास खबर::एक नज़र, जम्मू-कश्मीर में रहस्यमय हालात में मौतें, केंद्र की टीम राजौरी पहुंची, मृतकों की संख्या 17शादियों के सीजन में बारिश का सितम, मौसम विभाग ने कही ये बातबीकानेर परकोटे में बिजली बन्द रहेगीनिशुल्क जांच शिविर 22 को द्वारकाधीश लैब एंड ब्लड कलेक्शन सेंटर परसरहद से समंदर’ बाइक रैली 22 को वाघा बॉर्डर से होगी रवाना, बीकानेर से होकर गुजरेगी
ScreenShot2020 08 19at5.45.42PM 31 कर्मचारी भविष्य निधि ने जारी की छूटें Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट
Share This News

Thar पोस्ट। बीकानेर जिला उद्योग संघ के अध्यक्ष द्वारकाप्रसाद पचीसिया एवं सचिव विनोद गोयल ने बताया कि कर्मचारी भविष्य निधि संगठन में श्रम एवं रोजगार मंत्रालय भारत सरकार द्वारा वर्तमान कोरोना महामारी को देखते हुए कुछ छूटें प्रदान की है । कर्मचारी जमा बीमा योजना 1976 के अंतर्गत जिसमें अधिकतम आश्वासन राशि को बढ़ाकर सात लाख तक किया गया है जो पूर्व में 6 लाख रुपये थी । साथ ही न्यूनतम आश्वासन राशि को इसी योजना के अंतर्गत ढाई लाख रुपए निर्धारित किया गया है जो कि दिनांक 15 फरवरी 2020 से लागू मानी जाएगी । योजना का लाभ उन सभी मृतक कर्मचारियों के परिवारों को दिया जाएगा जो फंड के सदस्य हैं या जिनको धारा 17 के अंतर्गत भविष्य निधि छूट मिली हुई है और जो लगातार गत 1 वर्ष से रोजगार में है एवं जिस माह में उनकी मृत्यु हुई हो भले ही उन्होंने संस्थान बदल लिया हो । साथ ही वैट 28(4) ईडीएलआई योजना के अंतर्गत एसीसी को यह शक्ति भी प्रदान की गई है कि वह किसी वर्ग के कर्मचारियों को इस योजना के लाभ में जोड़ सकता है । इस योजना के पैरा 29 के अंतर्गत मौद्रिक जुर्माने को 25000 तक बढ़ाया गया है और यह सारी छूटे गजट में प्रकाशन से 3 वर्ष तक रहेगी।

माहेश्वरी युवा संगठन(शहर) बालचंद राठी मेमोरीयल ट्रस्ट द्वारा सैकड़ो पानी टेंकर से जरुरतमंद क्षेत्रों में करवाई जलापूर्ति।नहरबंदी व भीषण गर्मी को देखते हुवे शहर में पानी की किल्लत हो चुकी थी गाय माता और पेड़ पौधों के साथ-साथ शहर के अनेक स्थानों पर पीने के पानी की जरूरत महसूस हुई ऐसे में बालचंद राठी मेमोरियल ट्रस्ट व माहेश्वरी युवा संगठन द्वारा पानी की किल्लत को ध्यान में रखते हुवे जलापूर्ति का बीड़ा उठाया । ट्रस्ट के जुगल राठी ने बताया कि गत 25 दिनों में 600 से अधिक पानी टेंकर की जलापूर्ति अनेक स्थानों , गाय माता की पानी को कुंडियों की सफ़ाई करवाकर उसमें पानी डलवाए व पेड़ पौधों में निरंतर पानी डलवाया गया
माहेश्वरी युवा संगठन के अध्यक्ष विमल चांडक ने बताया कि पानी टैंकर जरूरतमंद स्थानों पर निरन्तर भेजा जा रहा है जीवन में पानी की महत्ता महत्वपूर्ण हैयुवा संगठन के कोषाध्यक्ष कपिल लढ़ा ने बताया कि जल सेवा टीम में भतमाल पेड़ीवाल, प्रदेश सचिव किशन शहर सचिव शेखर पेडिवाल लोहिया, पिंटू राठी, ऐश्वर्या बिन्नानी आदि का सक्रिय सहयोग रहा ।विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर वंदे मातरम टीम द्वारा तीन दिवसीय पौधारोपण कार्यक्रम का शुभारंभ आज बाल्मीकि समाज की मोक्ष भूमि गजनेर रोड के पास 5 पौधे लगाकर पर्यावरण के प्रति जागरूकता का संदेश देकर और महापुरुषों के नाम को याद करके पौधारोपण किया गया।टीम के जिला संयोजक मुकेश जोशी ने बताया कि आज पांच पौधे नीम गुलमोहर सरेश पिंपल नाग चंपा आदि लगाए गए।जय श्री राम लोक देवता बाबा रामदेव महर्षि बाल्मीकि और बाबा साहब अंबेडकर की पुण्य स्मृति में पौधारोपण किया गया।टीम के राष्ट्रीय संयोजक Vijay kochar की अगुवाई में mukesh joshi bhanwar Lal limba राम लाल हलवाई चंद्र प्रकाश करनानी than mal Pandit भाजपा के पार्षद प्रत्याशी Rajesh Pandit पारस जी तेजी सुभाष बाल्मीकि रोहित चांगरा Rahul बाल्मीकि सावर लाल बाल्मीकि समाज के प्रमुख उपस्थित थे.तीन दिवसीय कार्यक्रम के अंतर्गत कल प्रजापत समाज के शमशान भूमि और मोक्ष भूमि पर तथा शिववेली स्थित Park भूमि और बाल्मीकि समाज के स्थल पर भी वृक्षारोपण किया जाएगा.रविवार के दिन भी वंदे मातरम टीम द्वारा गोरख धोरे के आसपास स्थलों पर पेड़ पौधे लगाए जाएंगे.

मुरलीधर व्यास नगर सामान्य नागरिक समिति के बैनर का विमोचनTp न्यूज़। मुरलीधर नगर निवासियों द्वारा सामान्य नागरिक समिति का गठन किया गया है इस समिति द्वारा आज बैनर का विमोचन श्रीमान tulsidas जी पुरोहित रिटायर्ड डीवाईएसपी और वरिष्ठ समाजसेवी पंडित रामकुमार जी व्यास द्वारा किया गयाइस अवसर पर समिति के संयुक्त सचिव राजेश acharya ने बताया की समिति विविध मुद्दों पर क्षेत्र के विकास हेतु कई कार्य शुरू कर रही है और क्षेत्र के विकास के लिए प्रतिबंध हैसमिति के सचिव रासबिहारी Joshi ने बताया कि कल पर्यावरण दिवस के उपलक्ष में समिति द्वारा मुरलीधर व्यास नगर के 3d सेक्टर के पार्क में सुबह 8:00 बजे से समिति पदाधिकारियों और स्थानीय निवासियों द्वारा वृक्षारोपण का कार्यक्रम कर समिति के कार्यों का शुभारंभ किया जाएगा इस अवसर पर समिति के अध्यक्ष विजय acharya द्वारा समिति के उद्देश्यों का पाठन भी किया जाएगा इस अवसर पर पर्यावरणविद डॉ अनिल Ji chagani के नेतृत्व में लगातार पार्कों में वृक्षारोपण का कार्यक्रम चलाया जाएगा।

IMG 20210604 WA0173 कर्मचारी भविष्य निधि ने जारी की छूटें Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट
IMG 20210604 WA0210 कर्मचारी भविष्य निधि ने जारी की छूटें Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट
IMG 20210604 WA0249 कर्मचारी भविष्य निधि ने जारी की छूटें Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट

Share This News