ताजा खबरे
बिजली बंद रहेगीअश्लीलता फैलाने वाले मामले में शिक्षिका व शिक्षक बर्खास्त, शिक्षा विभाग की कार्रवाईबाइक रैली बुधवार को ** मंत्री गोदारा बुधवार को विभिन्न विकास कार्यों का करेंगे लोकार्पण, शिलान्यासपुलिस अधीक्षक से वार्ता कर नोखा विधायक व अन्य ने सौंपा ज्ञापन, कार्रवाई की मांगवार्ड संख्या और परिसीमांकन के संबंध में नवीन कार्यक्रम जारीज्योतिषाचार्य किराडू का अभिनंदन * बीकानेर में माली सैनी समाज गौरव अवार्ड आयोजन 26 जनवरी कोबारिश के साथ सर्दी बढ़ेगीदेश विदेश: एक नज़र, ट्रम्प अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति बने, ली शपथशिक्षा विभाग ने शुरू की जांच, अश्लील वीडियो का मामलाहिरण के बच्चे को जंगली कुत्तों से बचाकर किया वन विभाग को सुपुर्द
ScreenShot2020 08 19at5.45.42PM 110 महाराष्ट्र में 1 मई तक कड़ी पाबंदी Bikaner Local News Portal देश
Share This News

Tp न्यूज़। विकराल होते कोरोना को देखते हुए अब और सख्त कदम उठाये जा रहे है। महाराष्ट्र में एक मई सुबह 7 बजे तक कड़ी पाबंदी जारी रहेगी। कोरोना केस बढ़ने के बाद महाराष्ट्र सरकार ने ये कदम उठाया है। इस दौरान मुंबई मेट्रो और मुंबई लोकल में भी शर्तों के साथ एंट्री हो सकेगी। मुंबई लोकल और मेट्रो में इमरजेंसी सेवा से जुड़े लोगों को पास दिखाना होगा और सभी सरकारी दफ्तरों में केवल 15 फीसदी कर्मचारी आ सकेंगे। वहीं, शादी समारोह में 2 घंटे तक केवल 25 लोगों को इजाजत मिलेगी और बसों से महाराष्ट्र आने वालों को 14 दिन क्वॉरंटीन रहना होगा।

इस दौरान इंटर स्टेट ट्रवेलिंग की इजाजत सिर्फ बेहद जरूरी कामों के लिए दी जाएगी। अगर किसी ट्रांसपोर्टर ने उल्लंघन किया तो उस पर 10 हजार फाइन या लाईंसस रदद् कर दिया जाएगा। अब बिना वैलिड रिजन के एक जिले से दूसरे जिले में यात्रा करने पर कार्रवाई होगी। यात्रा करने के लिए लोकल डिजास्टर मैनेजमेंट ऑथोरिटी (LDA) से अनुमति लेना होगा। लोकल ट्रेन से यात्रा करने के लिए भी अत्यावश्यक जरूरत बताना होगा।महाराष्ट्र में आज कोरोना वायरस संक्रमण के 67,468 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 40,27,827 हो गई। इसके अलावा 568 रोगियों की मौत हो गई है। राज्य के स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि राज्य में 18 अप्रैल को एक दिन में संक्रमण के सबसे अधिक 68,631 मामले सामने आए थे। अधिकारी ने कहा कि 568 और रोगियों की मौत के बाद मृतकों की कुल संख्या 61,911 हो गई है। 


Share This News