Tp न्यूज़। विकराल होते कोरोना को देखते हुए अब और सख्त कदम उठाये जा रहे है। महाराष्ट्र में एक मई सुबह 7 बजे तक कड़ी पाबंदी जारी रहेगी। कोरोना केस बढ़ने के बाद महाराष्ट्र सरकार ने ये कदम उठाया है। इस दौरान मुंबई मेट्रो और मुंबई लोकल में भी शर्तों के साथ एंट्री हो सकेगी। मुंबई लोकल और मेट्रो में इमरजेंसी सेवा से जुड़े लोगों को पास दिखाना होगा और सभी सरकारी दफ्तरों में केवल 15 फीसदी कर्मचारी आ सकेंगे। वहीं, शादी समारोह में 2 घंटे तक केवल 25 लोगों को इजाजत मिलेगी और बसों से महाराष्ट्र आने वालों को 14 दिन क्वॉरंटीन रहना होगा।
इस दौरान इंटर स्टेट ट्रवेलिंग की इजाजत सिर्फ बेहद जरूरी कामों के लिए दी जाएगी। अगर किसी ट्रांसपोर्टर ने उल्लंघन किया तो उस पर 10 हजार फाइन या लाईंसस रदद् कर दिया जाएगा। अब बिना वैलिड रिजन के एक जिले से दूसरे जिले में यात्रा करने पर कार्रवाई होगी। यात्रा करने के लिए लोकल डिजास्टर मैनेजमेंट ऑथोरिटी (LDA) से अनुमति लेना होगा। लोकल ट्रेन से यात्रा करने के लिए भी अत्यावश्यक जरूरत बताना होगा।महाराष्ट्र में आज कोरोना वायरस संक्रमण के 67,468 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 40,27,827 हो गई। इसके अलावा 568 रोगियों की मौत हो गई है। राज्य के स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि राज्य में 18 अप्रैल को एक दिन में संक्रमण के सबसे अधिक 68,631 मामले सामने आए थे। अधिकारी ने कहा कि 568 और रोगियों की मौत के बाद मृतकों की कुल संख्या 61,911 हो गई है।