ताजा खबरे
IMG 20210725 232810 78 भारत में तीसरी लहर शुरू! Bikaner Local News Portal दिल्ली
Share This News

Thar पोस्ट, नई दिल्ली। क्या भारत में कोरोना (Corona) की तीसरी लहर शुरू हो गई है? तेज़ी से बढ़ रहे मामलों से कुछ ऐसे ही संकेत मिल रहे हैं। कर्नाटक में 300 बच्चों में कोरोना होना पाया गया है। हिमाचल प्रदेश, पंजाब और हरियाणा में नए मामले तेज़ी से बढ़ रहे है। विशेषज्ञों के अनुसार बच्चों को अधिक नुकसान होने का अनुमान है। दूसरी और अमेरिका व ब्रिटेन (America And Britain) में बच्चों में संक्रमण के मामले पहले की दो लहर की तुलना में बढ़ गए हैं, जो भारत के लिए खतरे का संकेत हो सकता है. अलबामा, अरकंसास, लुसियाना व फ्लोरिडा में 18 वर्ष से कम उम्र के बच्चों में संक्रमण के मामले बढ़ने लगे हैं. अरकंसास के चिल्ड्रेन अस्पताल में संक्रमण से भर्ती होने वाले बच्चों की दर में 50 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई है. सात नवजात आईसीयू में तो दो वेंटिलेटर पर जिंदगी से जंग लड़ रहे
लुसियाना में जुलाई के आखिरी सप्ताह में सर्वाधिक 4232 बच्चों में संक्रमण मिला है. यहां 15 से 21 जुलाई के बीच पांच साल से कम उम्र के 66 बच्चों में वायरस मिला है. ब्रिटेन में हर दिन औसतन 40 बच्चे अस्पताल में भर्ती हो रहे हैं. वहीं फ्लोरिडा के स्वास्थ्य विभाग ने बताया है कि 12 वर्ष से कम उम्र के 10,785 मामले सामने आए थे. 12 से 19 वर्ष के 11,048 बच्चों में संक्रमण मिला है. 23 से 30 जुलाई के बीच 224 बच्चों को भर्ती कराया गया है. भारत में भी पहली लहर की तुलना में दूसरी लहर में बच्चे अधिक संक्रमित हुए हैं. संदेह है कि वायरस इस बार बच्चों को अपना शिकार बना सकता
अमेरिका में 2020 में बच्चों की मौत का प्रमुख कारण कोरोना था. यूनिवर्सिटी ऑफ ब्रिस्टल के बाल रोग विशेषज्ञ प्रो. एडम फिन्न बताते हैं कि बच्चों में कोरोना संक्रमण का खतरा कम नहीं हुआ है. मेरे साथी बताते हैं कि वे अस्पताल में संक्रमित बच्चों को देख रहे हैं लेकिन संख्या ज्यादा है. इससे स्पष्ट है बीमारी के मामले में ये लहर पहले की दो लहर की तुलना में थोड़ी अलग है.
इंपीरियल कॉलेज लंदन की पीडियाट्रिक इंफेक्सियश डिसीज विशेषज्ञ डॉ. एलिजाबेथ व्हिटकर का कहना है कि अमेरिका व ब्रिटेन में 12 वर्ष से अधिक उम्र के बच्चों में संक्रमण दर बढ़ी है. इनमें अधिकतर बच्चे ऐसे हैं जिन्हें टीका नहीं लगा है. ऐसे में बच्चों को हर हाल में टीका लगाना होगाविशेषज्ञों का कहना है कि मोटे व मधुमेह से ग्रसित बच्चों के लिए ये कठिन समय है. संक्रमण के मामले अचानक बढ़ने लगे हैं.अमेरिका में बच्चों में पीडियाट्रिक इन्फलैमेट्री मल्टी सिस्टम सिंड्रोम (पीआाईएमएस) के मामले बढ़ रहे हैं जिसका समय पर इलाज न हो तो बच्चों की जान खतरे में पड़ सकती है। भारत में केरल में अब प्रतिदिन 20 हज़ार से अधिक नए मामले आ रहे है। हमारे देश में अगस्त के अंतिम दिनों या सितंबर प्रथम वीक में तीसरी लहर की चेतावनी दी गई है।


Share This News