Thar पोस्ट, बीकानेर। कोरोना की तीसरी लहर इसी चालू माह में शुरू होगी? देश के विशेषज्ञों ने जल्द तीसरी लहर के आने की बात कही है। विशेषज्ञों की माने तो भारत में अगस्त के मध्य में कोविड-19 मामलों में वृद्धि शुरू हो जाएगी और इसी के साथ तीसरी लहर की भी शुरुआत होजाएगी। यह भी दावा किया गया है कि इस दौरान तेज़ी से हर दिन मामले बढ़ेंगे। आशंका है कि हर दिन 1,00,000 से लगभग 1,50,000 संक्रमण के मामले दर्ज हो सकते हैं या इससे भी अधिक होंगे। हैदराबाद और कानपुर में भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान में मथुकुमल्ली विद्यासागर और मनिंद्र अग्रवाल के नेतृत्व में शोधकर्ताओं केएक समूह द्वारा किए गए एक अध्ययन ने भविष्यवाणी की है कि भारत में अगस्त में कोविड-19 मामलों में एकबार फिर वृद्धि देखे जाने की संभावना है। साथ में यह भी कहा है कि यह दूसरी लहर के रूप में कम खतरनाक हो सकती है। दूसरी लहर कहर काल थी, उस दौरान देश में एकदिन में 4 लाख से ऊपर मामले दर्ज थे।