ताजा खबरे
जिला कलेक्टर के निर्देश पर ओवरलोडेड ट्रक किया जब्त, मंत्री गोदारा ने दी ये सौगातें अन्य खबरें भीद्वारकाधीश लैब एंड ब्लड कलेक्शन सेंटर की पहली वर्षगांठ पर निःशुल्क शिविरअनियमितताएं पाए जाने पर 10 मेडिकल स्टोर्स के अनुज्ञापत्र निलंबितराजकीय कन्या महाविद्यालय, मुरलीधर व्यास नगर बीकानेर में कर्त्तव्य-बोध कार्यक्रमयुवती के अपहरण का सच आया सामने, प्रेमी के साथ शादी रचाईभारत में हवाई टैक्सी में होगा सफर ! एक बार चार्ज होने पर ये 450 किमी की दूरी तय करेगी टैक्सीपाकिस्तान से राजस्थान पहुंचे विवाह के लिए, युवतियों को वहां नहीं मिल रहे है हमसफरदेश-दुनिया की खास खबरेंबीकानेर के भाजपा नेता को मातृ शोकबीकानेर की इस कलाकार के अपहरण से हड़कंप
IMG 20211026 163948 4 कोरोना से बिहार में ही क्यों मरे सर्वाधिक चिकित्सक ? Bikaner Local News Portal देश
Share This News

Thar पोस्ट, नई दिल्ली। कोरोना से आमजन को बचाने में जुटे चिकित्सकों की भी अपनी जान से हाथ धोना पड़ा है। देश की नामी चिकित्सक भी इसकी चपेट में आये। महामारी की दोनों लहरों में बिहार में करीब सौ चिकित्सकों की जान चली गई थी जो देश के किसी भी राज्य से ज्यादा है. ऐसी कौन सी परिस्थितियां थीं जिनकी वजह से उन्हें बचाया नहीं जा सका था ?
इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) के अनुसार कोरोना की दोनों लहरों में देशभर में 280 डॉक्टरों की मौत हुई. जान गंवाने वालों में अधिकतर 50 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के थे। इसकी प्रमुख वजह यह रही कि ये चिकित्सक कई कई दिनों तक संक्रमितों के बीच रहे। जबकि इलाज कर रहे चिकित्सकों के लिए बीच बीच में अवकाश या आराम जरुरी है, लेकिन भारत मे ऐसा नही हुआ। कम संसाधन भी कारण बने। जानकारी के मुताबिक इनमें सबसे ज्यादा मौतें बिहार में हुईं जहां पहली लहर में 39 तथा दूसरी लहर के दौरान करीब 90 चिकित्सकों को अपनी जान से हाथ धोना पड़ा। उत्तर प्रदेश और फिर दिल्ली में चिकित्सकों की मौत हुई. आईएमए के अनुसार कोरोना की दूसरी लहर डॉक्टरों पर ज्यादा भारी पड़ी. पहली लहर में कम मौतें हुईं, किंतु दूसरी लहर में संख्या तेजी से बढ़ गई. अधिकतर मौतें एक मार्च से 19 मई के बीच हुईं. इसका कारण जानने के लिए आइएमए की बिहार शाखा ने एक टीम बनाई। विश्व के कई देशों में कोरोना फिर से पांव पसार रहा है।


Share This News