ताजा खबरे
बीकानेर के भाजपा नेता को मातृ शोकबीकानेर की इस कलाकार के अपहरण से हड़कंपबिजली बंद रहेगीअश्लीलता फैलाने वाले मामले में शिक्षिका व शिक्षक बर्खास्त, शिक्षा विभाग की कार्रवाईबाइक रैली बुधवार को ** मंत्री गोदारा बुधवार को विभिन्न विकास कार्यों का करेंगे लोकार्पण, शिलान्यासपुलिस अधीक्षक से वार्ता कर नोखा विधायक व अन्य ने सौंपा ज्ञापन, कार्रवाई की मांगवार्ड संख्या और परिसीमांकन के संबंध में नवीन कार्यक्रम जारीज्योतिषाचार्य किराडू का अभिनंदन * बीकानेर में माली सैनी समाज गौरव अवार्ड आयोजन 26 जनवरी कोबारिश के साथ सर्दी बढ़ेगीदेश विदेश: एक नज़र, ट्रम्प अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति बने, ली शपथ
ScreenShot2020 08 19at5.45.42PM 141 कोरोना के इतने आये रोगी! यहाँ हुई मौतें Bikaner Local News Portal देश
Share This News

Thar पोस्ट। कोरोना का कहर जारी है। भारत में कोहराम मचा हुआ है। लोग मर रहे हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से जारी किए गए ताजा आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों के दौरान देशभर में कोरोना वायरस के 3,23,144 नए मामले सामने आए हैं। इन नए मामलों के साथ अब देश में कुल कोरोना मामलों का आकड़ा बढ़कर 1.76 करोड़ के पार पहुंच गया है। हालांकि पिछले 24 घंटों के दौरान देश में कोरोना वायरस के एक्टिव मामलों में कई दिनों बात 1 लाख से कम की बढ़ोतरी हुई है। 24 घंटों में एक्टिव केस 68546 बढ़े हैं और अब देश में कोरोना के कुल एक्टिव मामले 2882204 दर्ज किए गए हैं। 24 घंटों के दौरान देश में कोरोना से 2.51 लाख से ज्यादा लोग ठीक भी हुए हैं। 

 2771 लोगों की जान गई
स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार देश में सिर्फ कोरोना के मामले ही नहीं बढ़ रहे हैं बल्कि कोरोना की वजह से जान गंवाने वालों की संख्या भी तेजी से बड़ रही है। पिछले 24 घंटों के दौरान देशभर में कोरोना की वजह से 2771 लोगों की जान गई है। अबतक यह वायरस देश में 1.97 लाख से ज्यादा लोगों की मौत का कारण बन चुका है और जल्द ही यह आंकड़ा 2 लाख को पार कर सकता है। कोरोना के खिलाफ लड़ाई में वैक्सीन के टीकाकरण में रविवार को आए धीमेपन के बाद सोमवार को एक बार फिर से टीकाकरण तेज हुआ है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से दी गई जानकारी के अनुसार मंगलवार सुबह 7 बजे तक 24 घंटों के दौरान देशभर में 33.59 लाख से ज्यादा लोगों को वैक्सीन का टीका लगाया गया है। सोमवार को 20.95 लाख लोगों को वैक्सीन की पहली डोज और 12.64 लाख को दूसरी डोज लगी है। अबतक देशभर में 14.52 करोड़ से ज्यादा लोगों को वैक्सीन की पहली या दूसरी डोज लग चुकी है। महाराष्ट्र में 1.49 करोड़ से ज्यादा, राजस्थान में 1.25 करोड़ से ज्यादा, उत्तर प्रदेश में 1.19 करोड़ से ज्यादा और गुजरात में 1.17 करोड़ से ज्यादा लोगों को वैक्सीन लगाई जा चुकी है। 


Share This News