ताजा खबरे
बिजली बंद रहेगीपीबीएम अस्पताल के ईएनटी विभाग ने मनाया विश्व श्रवण दिवस, बीकानेर की अन्य खबरेंविधायक व्यास ने विधानसभा में रखी मांग: बीकानेर में स्थापित हो फूड टेस्टिंग लैबखाद्य मंत्री के प्रयासों से लूणकरणसर विधानसभा क्षेत्र के लिए दो जीएसएस स्वीकृतबीकानेर थिएटर फेस्टिवल : संभागीय आयुक्त डॉ.रवि कुमार सुरपुर ने जारी किया नाटकों का शेड्यूलबीकानेर में 1160 किलो मावा नष्ट करवाया, विभागीय कार्रवाई से हड़कंपनिशुल्क घुटना दर्द निवारण शिविर मंगलवार 4 मार्च कोबीकानेर व्यापार उद्योग मंडल के अध्यक्ष राठी ने भेजा पत्रहोली से पहले मिलावटखोरों के विरुद्ध चलेगा ‘शुद्ध आहार-मिलावट पर वार’ का विशेष अभियानपीबीएम सहित सभी सरकारी डिस्पेंसरी के खराब पड़े कूलर होंगे रिपेयर, बीकानेर फाइबर कूलर एसोसिएशन की पहल
IMG 20210913 125528 50 कोरोना की रिपोर्ट में फिर आया पॉजिटिव * राजस्थानी कथा साहित्य पुरस्कार के प्रविष्टियाँ आमंत्रित * * शॉपिंग मेला 18 से Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट
Share This News

Thar पोस्ट, बीकानेर। मुक्ति संस्था, बीकानेर के तत्वावधान में वार्षिक पुरस्कारों की श्रंखला प्रारंभ की गई है । मुक्ति संस्था के सचिव कवि-कथाकार राजेन्द्र जोशी ने बताया कि राजस्थानी भाषा में राष्ट्रीय स्तर पर पोकरमल राजरानी गोयल स्मृति राजस्थानी कथा साहित्य पुरस्कार प्रति वर्ष राजस्थानी कथाकार को अर्पित किया जाएंगा। जोशी ने बताया कि चयनित साहित्यकार को पुरस्कार के तहत ग्यारह हजार रुपये, शाल. श्रीफल, स्मृति चिह्न एवं अभिनंदन-पत्र भेंट किए जाएंगे । उन्होंने बताया कि पुरस्कार वितरण पोकरमल राजरानी गोयल चैरिटेबल ट्रस्ट के सौजन्य से आयोजित होगा।
जोशी ने बताया कि वर्ष 2018 के बाद प्रकाशित राजस्थानी कहानी संग्रह अथवा उपन्यास की एक प्रति 15 दिसम्बर, 2021तक राजेन्द्र जोशी, तपसी भवन नत्थूसर बास ब्रह्म बगीचे के पीछे बीकानेर 334004 के पते पर व्यक्तिगत अथवा डाक से प्रेषित की जा सकती है। पुरस्कार के लिए एक समिति का गठन किया गया है, समिति का निर्णय अन्तिम होगा। जिस पर किसी भी प्रकार की आपत्ति स्वीकार नहीं होगी।

दीवाली स्पेशल तीन दिवसीय शॉपिंग मेला 18 अक्टूबर से

Thar । अर्चना क्रिएशन का तीन दिवसीय आर्चीज फिएस्टा शॉपिंग मेला जस्सूसर गेट बाहर स्थित माहेश्वरी सदन में लगाया जा रहा है। संचालिका अर्चना थानवी ने बताया 18 अक्टूबर को दोपहर सवा एक बजे शहर प्रथम नागरिक महापौर सुशीला कँवर राजपुरोहित के द्वारा उद्घाटन किया जाएगा तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में होम साइंस कॉलेज डीन डॉ विमला डुकवाल उपस्थित रहेंगी। इस मेले के रेडियो पार्टनर 92.7 बिग एफ एम है । इस मेले में सभी प्रकार के हैंडमेड उत्पादों, कुटीर उद्योग को बढ़ावा देने वाली मशीनों, शिक्षा, ब्यूटी, होम डेकोर व टेक्नोलॉजी स्टॉल लगाई जाएगी तथा हर आयु वर्ग को ध्यान में रखते हुए स्टाल का वर्गीकरण किया गया है।

कोरोना की रिपोर्ट में फिर आया पॉजिटिव

Thar पोस्ट, कोरोना की आज शाम को cmho ने रिपोर्ट जारी की। इसमे आर्मी कैंट से 01 पॉजिटिव आया है। यहाँ पिछ्ले कुछ दिनों से पॉजिटिव मिल रहे है। आज की रिपोर्ट में कुल सेम्पल- 289
पॉजिटिव- 01
रीकवर-. 00
कुल एक्टिव केस- 7
कोविड-केयर सेंटर- 00
हॉस्पिटल- 00
होम क्वारेन्टइन- 07
मृत्यु 00
कन्टेन्टमेंट जोन- 00
00 माइक्रो कंटेनमेंट

IMG 20211016 WA0093 कोरोना की रिपोर्ट में फिर आया पॉजिटिव * राजस्थानी कथा साहित्य पुरस्कार के प्रविष्टियाँ आमंत्रित * * शॉपिंग मेला 18 से Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट

Share This News