


Thar पोस्ट, बीकानेर। जिले में एक बार फिर कोरोना विस्फ़ोट हुआ है। मंगलवार सुबह कोरोना के 322 पोजिटिव सामने आए है जिसकी पुष्टि CMHO डॉ बी एल मीणा ने की है। विभाग द्वारा जारी रिपोर्ट में हुए संक्रमित जवाहर नगर , सुदर्शन नगर , लूनकरनसर , पुलिस लाइन , माजीसा का बॉस , धोबी तलाई , गांधी नगर , हनुमान नगर , वैष्णो धाम , व्यापारियों का मोहल्ला , मयूर विहार , मेडिकल होस्टल , पुरानी गिनाणी , इंडस्ट्री एरिया रानी बाजार , कालू मोदी का बाड़ा , आज़ाद चोक , विरदावन व 63 , डीआरएम ऑफिस , डागा गेस्ट हाउस , कल्ला पेट्रोल पंप के पास से 4 , उदरामसर भीनासर , चेतक , वेटनरी स्टाफ कॉलोनी , पलाना , खारा , sp ऑफिस , ug गर्ल्स , बॉयज होस्टल , आदर्श कॉलोनी , Gnm होस्टल , कैलाश पूरी,विवेक नगर , जेनवीसी , करनी नगर , गंगा सहर , पलना , सूरसागर मुक्त प्रसाद , लालमदेसर , बंगला नगर , तिलक नगर , जामसर , पटेल नगर , kk कॉलोनी , समता नगर , कोलायत , रानी बाजार , रामपुरा , वल्लभ गार्डन , शिव बड़ी , जोधपुर बायपास , सादुल गंज , हनुमान हत्था , पारीक चोक , उदासर , कोटगेट , नत्थूसर , वर्धवान , पीबीएम , आदि इलाकों से रिपोर्ट हुए है।

