ताजा खबरे
जिला कलेक्टर के निर्देश पर ओवरलोडेड ट्रक किया जब्त, मंत्री गोदारा ने दी ये सौगातें अन्य खबरें भीद्वारकाधीश लैब एंड ब्लड कलेक्शन सेंटर की पहली वर्षगांठ पर निःशुल्क शिविरअनियमितताएं पाए जाने पर 10 मेडिकल स्टोर्स के अनुज्ञापत्र निलंबितराजकीय कन्या महाविद्यालय, मुरलीधर व्यास नगर बीकानेर में कर्त्तव्य-बोध कार्यक्रमयुवती के अपहरण का सच आया सामने, प्रेमी के साथ शादी रचाईभारत में हवाई टैक्सी में होगा सफर ! एक बार चार्ज होने पर ये 450 किमी की दूरी तय करेगी टैक्सीपाकिस्तान से राजस्थान पहुंचे विवाह के लिए, युवतियों को वहां नहीं मिल रहे है हमसफरदेश-दुनिया की खास खबरेंबीकानेर के भाजपा नेता को मातृ शोकबीकानेर की इस कलाकार के अपहरण से हड़कंप
IMG 20211106 100016 3 कोरोना : बीकानेर में इतने रोगी है होम क्वारेन्टइन Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट
Share This News

Thar पोस्ट, बीकानेर। बीकानेर में अब कोरोना अपना कुनबा फिर से बढ़ा रहा है अब औऱ सावधानी की जरूरत है। आज की रिपोर्ट के अनुसार
कुल सेम्पल- 796
पॉजिटिव- 04
रीकवर-. 00
कुल एक्टिव केस- 24
कोविड-केयर सेंटर- 00
हॉस्पिटल- 02
होम क्वारेन्टइन- 22
मृत्यु 00
कन्टेन्टमेंट जोन- 00
2 माइक्रो कंटेनमेंट

बीएसएनएल द्वारा नहीं बढ़ाई गई दरें – एन राम

बीकानेर। निजी टेलिकॉम कंपनियों द्वारा टैरिफ बढ़ाए जाने के बावजूद बीएसएनएल द्वारा
सस्ती दरों पर सेवाएं उपलब्ध करवाई जा रही है।
बीकानेर व्यवसाय क्षेत्र के महाप्रबंधक एन राम ने बताया कि निजी टेलिकॉम कंपनियों ने अपने प्रीपेड टैरिफ में 25 से 30 प्रतिशत की बढ़ोतरी की है। उन्होंने कहा कि इस कड़ी प्रतिस्पर्धा के दौर में भी बीएसएनएल अपने ग्राहकों को सस्ती दर पर सेवाएँ प्रदान कर रहा है । मोबाइल , फाइबर टू दी होम सर्विस सहित सभी प्रकार की सेवाओं में बीएसएनएल के ग्राहकों मेंं वृध्दि हो रही है । सुदूर ग्रामीण इलाकों में भी बीएसएनएल ने हाई स्पीड इन्टरनेट की सुविधा उपभोक्ताओं तक पहुंचाने के लिए अपने फाइबर नेटवर्क तथा आवश्यक उपकरण गाँवो में स्थापित किये है। बीकानेर बीएसएनएल के उपमंडल अभियंता ( उपक्रम व्यवसाय ) विनोद स्वामी ने बताया कि फाइबर उपभोक्ताओ को बीएसएनएल से जोड़ने के लिए बीएसएनएल के चैनल पार्टनर कृष्णा केबल नेटवर्क व् शिवम् इन्टरप्राइज ने शुरू के तीन महीनों के लिए उपभोक्ताओ को फ्री में सेवा देने का निर्णय किया है ताकि बीएसएनएल की सस्ती व् सुगम सेवाओं का लाभ आमजन तक पहुंचे | बीएसएनएल बीकानेर के उपमंडल अभियंता ( विपणन ) मनोज कुमार चौहान ने बताया बाकी टेलिकॉम कंपनियों के टैरिफ बढ़ने और बीएसएनएल के टैरिफ रेट कम होने के कारण प्रदेश में बीएसएनएल के यूजर्स बढ़ रहे है साथ ही अपने सामाजिक दायित्व को ध्यान में रखते हुए महिला पॉलिटेक्निक कॉलेज में बीएसएनएल ने फ्री सिम का वितरण करवाया जिसका लाभ कॉलेज की छात्राओं व फैकल्टी द्वारा उठाया गया।


Share This News