ताजा खबरे
ScreenShot2020 08 19at5.45.42PM 59 कोरोना से यहाँ हुई 54 जनों की मौत Bikaner Local News Portal देश
Share This News

Tp न्यूज़। तमाम प्रयासों के बाद भी कोरोना अब फिर से पैर पसार रहा है। अकेले महाराष्ट्र में कोरोना वायरस महामारी तेजी से फैलने लगी है। राज्य में बड़ी संख्या में कोरोना वायरस के नए पॉजिटिव केस मिल रहे हैं। बुधवार को यहां कुल 13,659 नए केस मिले हैं। राज्य सरकार के स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 13,659 नए केस मिले हैं, जिसके साथ ही राज्य में कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 22,52,057 हो गई। इस बारे में विभाग ने बताया कि बीते 24 घंटे में 54 मरीजों की मौत हुई और 9,913 मरीजों को ठीक होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई। विभाग द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, राज्य में अब तक कुल 52,610 कोरोना संक्रमितों की मौत हो चुकी है जबकि कोरोना संक्रमण को हराकर ठीक होने वाले लोगों की संख्या 20,99,207 है। विभाग ने बताया कि फिलहाल राज्य में कोरोना वायरस के 99,008 एक्टिव केस हैं

महाशिवरात्रि के लिए गाइडलाइन्स महाशिवरात्रि के अवसर पर बृहस्पतिवार को किसी भी मंदिर में एक समय पर 50 से अधिक लोग नहीं होने चाहिए। महाराष्ट्र सरकार ने अपने दिशानिर्देशों में यह बात कही है। सरकार ने बुधवार को शिवरात्रि महोत्सव के लिए दिशानिर्देश जारी किये। लोगों को मंदिरों में भीड़ नहीं लगानी चाहिए और इसके बजाय घरों में पूजा-अर्चना करनी चाहिए। 


Share This News