ताजा खबरे
IMG 20201004 005623 14 मुख्यमंत्री ने नवम्बर में मामले बढ़ने की आशंका जताई Bikaner Local News Portal दिल्ली, बीकानेर अपडेट
Share This News

  • Tp न्यूज। नवम्बर में कोरोना के मामले बढ़ सकते हैं सूबे के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने त्योहारों पर कोरोना संक्रमण को नियंत्रण में रखने के लिए हैल्थ प्रोटोकॉल की पूरी तरह से पालना सुनिश्चित करने तथा स्थानीय निकाय चुनावों को देखते हुए राज्य चुनाव आयोग के निर्देशानुसार सोशल डिस्टेंसिंग रखने के निर्देश दिए।गहलोत ने नवम्बर में पॉजिटिव केस बढ़ने की आशंका को देखते हुए अभी से ही समुचित तैयारियां करने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि भारत सरकार ने भी अभियान की सराहना की है। गहलोत मंगलवार को मुख्यमंत्री निवास पर प्रदेश में कोरोना संक्रमण की स्थिति और जन आन्दोलन की प्रगति की समीक्षा कर रहे थे। स्वायत्त शासन सचिव को निर्देश दिए कि कोरोना के विरूद्ध जन आन्दोलन की गति धीमी नहीं हों। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा शुरू किए गए ‘कोरोना के विरूद्ध जन आन्दोलन’ तथा ‘नो मास्क, नो एन्ट्री’ अभियान से आमजन में मास्क पहनने के प्रति चेतना बढ़ी है। मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना पॉजिटिव हुए लोगों में फेंफड़े कमजोर होना, शरीर कमजोर होना जैसे कई तरह के साइड इफेक्ट सामने आ रहे हैं। नेगेटिव हुए लोगों को भी कई तरह की शारीरिक परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे में लोग इस महामारी को हलके में ना लें। मास्क पहनने, उचित दूरी रखने सहित अन्य हैल्थ प्रोटोकॉल की पालना करें

Share This News