Tp न्यूज। आज बीकानेर में हारेगा कोरोना, जीतेगा बीकाणा’ अभियान के तहत ई-संकल्प अभियान की सोमवार को शुरूआत हुई। जिला कलक्टर नमित मेहता ने कम्प्यूटर पर क्लिक पर पहला डिजिटल प्रमाण पत्र जारी किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के निर्देशानुसार जिले में कोरोना के विरूद्ध जनांदोलन चल रहा है। इसके तहत ‘हारेगा कोरोना, जीतेगा बीकाणा’ अभियान प्रारम्भ किया गया। यह अभियान अब जन-जन का अभियान बन चुका है तथा आमजन में कोरोना से बचाव के प्रति जागरुकता दिखने लगी है। उन्होंने कहा कि अभियान के तहत 31 अक्टूबर तक अनेक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इसमें विभिन्न माध्यमों का उपयोग लिया जाएगा। इसी श्रृंखला में सूचना प्रौद्योगिकी के माध्यम से आमजन को कोरोना एडवाइजरी की पालना के प्रति जागरुक करने के उद्देश्य से ई-संकल्प अभियान प्रारम्भ किया गया है। इसके तहत अगले दस दिनों में एक लाख लोगों तक पहुंचने के प्रयास होंगे। इसके लिए सभी सरकारी कार्यालय, औद्योगिक संगठनों, स्वयंसेवी संस्थाओं का सहयोग लिया जाएगा।
ऐसे मिलेगा डिजिटल प्रमाण पत्रअतिरिक्त कलक्टर (प्रशासन) ए. एच. गौरी ने बताया कि कोरोना के विरूद्ध जागरुकता के उद्देश्य से यह नवाचार किया गया है। अभियान के तहत कोरोना एडवाइजरी का संकल्प लेने वालों को जिला कलक्टर का हस्ताक्षर युक्त डिजिटल प्रमाण पत्र हाथोहाथ जारी होगा। इसके लिए www.zilabikaner.in वेबसाइट पर क्लिक कर, कोरोना एडवाइजरी की पालना का संकल्प लेना होगा। इस पर अंग्रेजी में नाम टाइप करना होगा तथा मोबाइल नंबर डालने होंगे। इसे सबमिट करने के साथ ही डिजिटल प्रमाण पत्र जारी हो जाएगा। सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग के उपनिदेशक सत्येन्द्र सिंह राठौड़ ने इसके प्रारूप के बारे में बताया।मंगलवार को साइकिल धावक निकालेंगे रैलीअभियान के तहत मंगलवार को साइकिल रैली निकाली जाएगी। अभियान समन्वयक राजेन्द्र जोशी ने बताया कि गुरुदेव साइक्लिंग अकादमी के तत्वावधान् में निकाली जाने वाली इस रैली में राष्ट्रीय एवं अंतराष्ट्रीय स्तर के साइकिल धावक भाग लेंगे। रैली सायं 4 बजे कलक्ट्रेट परिसर से प्रारम्भ होगी और विभिन्न मार्गों से होते हुए महाराजा गंगासिंह विश्वविद्यालय के सामने स्थित अकादमी कार्यालय में पहुंचेगी। इसकी तैयारियों की समीक्षा सोमवार को की गई। इस दौरान गुरुदेव साइक्लिंग अकादमी के रामनाथ आचार्य एवं किसन पुरोहित मौजूद रहे।