ताजा खबरे
IMG 20200831 WA0194 कोरोना का बीकानेर में यहाँ लगा निशुल्क होमियोपैथी शिविर Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट
Share This News

Tp न्यूज। कोरोना की रोकथाम के लिए राजस्थान मेडिकल रिलीफ सोसायटी के सदस्य पंकज कंसल द्वारा निशुल्क होम्योपैथिक की निशुल्क दवा वितरण करने का आयोजन रखा। लायंस क्लब भारत विकास परिषद मीरा शाखा होम्योपैथिक चिकित्सा विभाग के संयुक्त तत्वाधान में 31 अगस्त को बीछवाल औद्योगिक क्षेत्र में एसबीआई बैंक के पास होम्योपैथिक की निशुल्क दवा वितरण की गई।
शिविर में 650 सौ लोगों को निशुल्क होम्योपैथी की दवा का लाभ मिला होम्योपैथी चिकित्सा विभाग से डॉ गार्गी अरोड़ा डॉक्टर रुचिता राजपुरोहित डॉक्टर जगदीश सवेदा ने इस कैंप में सेवा प्रदान की लायंस क्लब की ओर से रजनी कालरा ऊषा बंसल रोशन जी व राजस्थान मेडिकल रिलीफ सोसायटी के बीछवाल के सदस्य पंकज कंसल दिलीप गुप्ता के साथ विक्की अग्रवाल ने भी इस कैंप में सहयोग किया


Share This News