ताजा खबरे
देवी रूपा बिटिया’ प्रतियोगिता 4 अप्रेल कोबीकानेर परकोटा : बारह गुवाड़ चौक में गवर का मेला 8 व 9 अप्रेल कोइज़राइल के लेखक से भेंट और संवाद का कार्यक्रम संपन्नबीकानेर के हृदय रोग विशेषज्ञ का निधन, चिकित्सा जगत में शोककर्मचारियों के महंगाई भत्ते में 2 प्रतिशत की वृद्धि, 12 लाख से अधिक को मिलेगा लाभजिला कलेक्टर ने 853 कार्मिकों की बीमा परिपक्वता राशि बैंक खातों में की हस्तांतरितबीकानेर : मेडिकल कॉलेज का 66वां स्थापना दिवस मनायाबीकानेर : छतरगढ़ में अवैध नर्सिंग होम किया सीजबी.एड. पाठ्यक्रम में प्रवेश हेतु आवेदन अंतिम तिथि 7 अप्रैलबीकानेर: कंपनी में लाखों रुपये का हुआ गबन, मामला दर्ज
IMG 20200827 013434 38 जूनागढ़ से निकलेंगी आज रैली Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट, मुंबई
Share This News

Tp न्यूज। कोरोना। बाइकर्स देंगे जागरुकता का संदेश। अभियान के तीसरे दिन रविवार को सायं 4 बजे बाइक रैली निकाली जाएगी। रैली जूनागढ़ के आगे  से रवाना होगी तथा शहर के सभी प्रमुख क्षेत्रों पर पहुंचकर कोरोना से बचाव का संदेश देगी। रैली रणबांकुरा क्लब आॅफ बुलेट्स के सहयोग से निकाली जाएगी। क्लब के राघवेन्द्र सिंह और राजीव कुमार शर्मा ने बताया रैली जूनागढ़ से होकर मुख्य डाकघर, डूडी पेट्रोल पम्प, श्रीगंगानगर चौराहा, जयपुर रोड, जयनारायण व्यास काॅलोनी, मेडिल काॅलेज रोड, पवन पुरी, रानी बाजार औद्योगिक क्षेत्र, गंगाशहर, गोगागेट, रानी बाजार पुलिया, अम्बेडकर सर्किल होते हुए गांधी पार्क पहुंचेगी। सोमवार को हस्ताक्षर अभियान के माध्यम से कोरोना से बचाव के लिए आमजन को जागरुक किया जाएगा। इसी श्रृंखला में साइकिल रैली, महासंकल्प, रंगोली आदि कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे।जागरुकता संवाद होंगे आयोजितजिला कलक्टर ने बताया कि ‘हारेगा कोरोना, जीतेगा बीकाणा’ अभियान के तहत विभिन्न वर्गों के साथ संवाद आयोजित होंगे। इसकी शुरूआत 19 अक्टूबर को खिलाड़ियों से संवाद के साथ होगी। इसी श्रृंखला में 20 अक्टूबर को ठेला वालों, 21 को महिलाओं, 22 को औद्योगिक इकाईयों के प्रतिनिधियों, 23 को आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं एवं सहायिकाओं, 26 को होटल एवं रेस्टोरेंट संचालकों, 28 को निजी शिक्षण संस्थाओं के प्रतिनधियों, 29 को श्रमिक संगठनों एवं 30 अक्टूबर को सहकारी संस्थाओं के प्रभारियों के साथ संवाद होगा। उन्होंने बताया कि प्रत्येक कार्यक्रम के लिए प्रभारियों की नियुक्ति कर दी गई है। संवाद श्रृंखला के लिए चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा संदर्भ व्यक्तियों की नियुक्ति की जाएगी, जो संवाद के दौरान कोरोना एडवाइजरी की जानकारी देंगे।


Share This News