ताजा खबरे
देवी रूपा बिटिया’ प्रतियोगिता 4 अप्रेल कोबीकानेर परकोटा : बारह गुवाड़ चौक में गवर का मेला 8 व 9 अप्रेल कोइज़राइल के लेखक से भेंट और संवाद का कार्यक्रम संपन्नबीकानेर के हृदय रोग विशेषज्ञ का निधन, चिकित्सा जगत में शोककर्मचारियों के महंगाई भत्ते में 2 प्रतिशत की वृद्धि, 12 लाख से अधिक को मिलेगा लाभजिला कलेक्टर ने 853 कार्मिकों की बीमा परिपक्वता राशि बैंक खातों में की हस्तांतरितबीकानेर : मेडिकल कॉलेज का 66वां स्थापना दिवस मनायाबीकानेर : छतरगढ़ में अवैध नर्सिंग होम किया सीजबी.एड. पाठ्यक्रम में प्रवेश हेतु आवेदन अंतिम तिथि 7 अप्रैलबीकानेर: कंपनी में लाखों रुपये का हुआ गबन, मामला दर्ज
IMG 20201106 WA0130 जनता को जागरूक करना हम सबका कर्तव्य-जिला कलेक्टर Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट
Share This News

जनता को जागरूक करना और सावधानी रखना हम सबका कर्तव्य-जिला कलेक्टर
सामाजिक उत्तर दायित्वों की पूर्ति में कभी कोई कमी नही रखी जायेगी-कामिनी भोजक “मैया”
कल्याण फाउंडेशन ऑफ इंडिया शाकद्वीपीय ब्राह्मण बन्धु चेरीटेबल ट्रस्ट, भाई बन्धु चेरीटेबल ट्रस्ट ने कोरोना जागरूक संक्रमण को रोकने के स्टिकर का विमोचन करवाया।

Tp न्यूज। -सामाजिक सरोकारों की अग्रणी संस्था कल्याण फाउंडेशन ऑफ इंडिया ने आज शाकद्वीपीय ब्राह्मण बन्धु चेरीटेबल ट्रस्ट, भाई बन्धु चेरीटेबल ट्रस्ट के साथ मिलकर कोरोना संक्रमण से रोकथाम हेतु स्टिकर बनवाये है जिनको दोपहिया वाहन,चोपहिया वाहन, घरों के मुख्य द्वार, और टैक्सी वाहनों में लगाये जायेंगे
जिला कलेक्टर नमित मेहता ने स्टिकर का विमोचन करते हुए कहा कि जनता को जागरूक करने कार्य हम सबका है और आप जैसी संस्थाओं ने आगे आकर इस कार्य को अपने हाथों में लिया है वो सराहनीय है जिला कलेक्टर स्टिकर पर लिखे स्लोगन से काफी प्रभावित हुए और बोले कि यह दिल को छूने वाला स्लोगन है जिसमे लिखा था कि
“मास्क नही लगाओगे तो अपनो को खोते जाओगे”
वही दूसरे स्टिकर पर लिखा था कि
“क्या आपको मिला है संक्रमण फैलाने का टास्क-नही तो अपनाओ दूरी और पहनो मास्क”
दोनों ही स्लोगन जिला कलेक्टर साब को अच्छे लगे और उन्होंने इसे दुकानों पर लगाने के लिए भी कहा साथ ही दीपावली के उत्सव पर जो मिठाई और नमकीन जाएगी उस पर भी आप किसी दुकान से टाईअप करके इनको लगाओ तो फाउंडेशन की निदेशक कामिनी भोजक मैया ने आश्वश्त किया कि यह कार्य भी हो जाएगा
विमोचन के अवसर पर कल्याण फाउंडेशन की निदेशक और भाई बन्धु ट्रस्ट की अध्यक्ष कामिनी भोजक मैया ने कहा कि सामाजिक उत्तरदायित्वों के लिये संस्था कोई कमी नही रखेगी आगे भी जब जरूरत होगी तो संस्था आगे बढ़कर अपने कर्तव्य को पूरा करेगी|
शाकद्वीपीय बन्धु ट्रस्ट के अध्यक्ष् आर के शर्मा ने कहा कि जिला प्रशासन और खासतौर से जिला कलेक्टर साब के संक्रमण को रोकने हेतु जो लगातर प्रयास किये जा रहे है उससे प्रेरणा लेकर स्टिकर बनवाने का कार्य किया और आगे भी करते रहैंगे
विमोचन अवसर पर पूर्व कर्मचारी नेता पुरषोत्तम सेवक, भाई बन्धु के प्रबंधक अश्वनी शर्मा वरिष्ठ समाजसेवी सत्यदेव शर्मा, फाउंडेशन के सचिव जितेंद्र भोजक, उपस्थित थे
प्रवक्ता नितिन वत्सस ने जिला कलेक्टर को स्टिकर के सम्पूर्ण जानकारी देते हुए कहा कहा लगाए जाएंगे से अवगत करवाया।


Share This News