ताजा खबरे
समाधि स्थल पर तोडफ़ोड़ व दो पक्षों में मारपीट3 घण्टे बिजली बंद रहेगीप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का बीकानेर दौरा, कैबिनेट मंत्री सुमित गोदारा ने ली रूणिया बड़ा बास भाजपा मंडल की बैठकन्यू रोशनी जन कल्याण सेवा संस्थान का उद्घाटन 25 मई कोकोरोना के नए वैरिएंट में ये है लक्षण, आईपीएल क्रिकेटर भी आया चपेट में, भारत मे भी मिले पॉजिटिवभाजपा गोपेश्वर मण्डल की कार्यकारिणी की घोषणाक्रिकेट सट्टा : मुरलीधर व्यास कॉलोनी में पुलिस की दबिश, एक बुकी गिरफ्तारपाकिस्तान के लिए जासूसी, ज्योति मल्होत्रा के बारे में गहन पड़ताल जारीबीकानेर : पाकिस्तानी सैनिकों की पोस्ट लाइक और शेयर करने पर शिक्षक निलंबितगर्मी की वायरल होती खबर पर मौसम विज्ञानियों ने कही ये बात
ScreenShot2020 08 19at5.45.42PM 29 तीन दिन तक सभी बाजार बंद रहेंगे Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट
Share This News

Thar पोस्ट। नई गाइड लाइन्स के अनुसार शुक्रवार से शुरू हुआ वीकेंड कर्फ्यू अब मंगलवार सुबह 5 बजे तक रहेगा। जरूरी चीजों को छोड़ सब कुछ बंद रहेगा। अब तीन दिन तक सभी बाजार बंद रहेंगे। वीकेंड कर्फ्यू के दौरान पेट्रोल पंप, मेडिकल स्टोर्स, दूध डेयरी की दुकानों, फल सब्जी की दुकानें, फल सब्जी के ठेलों को छोड़कर सब कुछ बंद रहेगा। अब मंगलवार को सुबह 6 बजे से ही बाजार खुलेंगे। ठेलों पर फल सब्जी से लेकर हर तरह का सामान बेचने की अनुमति होगी, लेकिन वक्त सुबह 6 से 11 का ही रहेगा। चाट पकौड़ी के ठेलों को भी छूट रहेगी। प्रदेश में हाल ही मोडिफाइड लॉकडाउन लागू किया है। इसमें सप्ताह में चार दिन मंगलवार से शुक्रवार तक सुबह 6 से 11 बजे तक बाजार खोलने की अनुमति दी है। तीन दिन तक वीकेंड कर्फ्यू आगे भी जारी रहेगा। गृह विभाग की गाइडलाइन के अनुसार जब तक एक्टिव मरीजों की संख्या 10 हजार से कम नहीं हो जाती तब तक वीकेंड कर्फ्यू जारी रखने का फैसला किया है।
8 जून के बाद आवागमन शुरू
मंगलवार से प्रदेश भर में बाजार खुलने के साथ एक जिले से दूसरे जिले में निजी वाहनों से आने जाने पर रोक हट जाएगी। एक जिले से दूसरे जिले में आवागमन शुरू करने पर गृह विभाग अलग से आदेश जारी करेगा। गाइडलाइन में गृह विभाग ने लिखा है कि संक्रमण में कमी आने के बाद 8 जून के बाद एक जिले से दूसरे जिले में आवागमन किया जा सकेगा। प्रदेश में 10 मई से एक जिले से दूसरे जिले में आवागमन पर रोक लगी हुई है।
निजी और रोडवेज की बसें शुरू होंगी
प्रदेश में 10 जून के बाद निजी और रोडवेज की बसें शुरू होंगी। करीब एक महीने बाद प्रदेश में पब्लिक ट्रांसंपोर्टेशन शुरू होगा। 10 मई से ही रोडवेज की बसें बंद हैं। निजी बसें मई के पहले सप्ताह में ही बंद हो गई थीं।
वीकेंड कर्फ्यू में इन्हें रहेगी अनुमति
पेट्रोल पंप खुले रहेंगे। दोपहर 12 बजे तक ही पेट्रोल मिलेगा।
निजी वाहनों में दोपहर 12 बजे तक ही पेट्रोल-डीजल लेने की अनुमति होगी।


Share This News