ताजा खबरे
बीकानेर : भ्रूण लिंग जांच में लिप्त दलाल सेवानिवृत्त नर्स गिरफ्तारएमजीएसयू :साक्षी मिस फेयरवेल, अरमान बने मिस्टर फेयरवेलपर्यटन व्यवसाय पर दोहरी मार! 80 प्रतिशत बुकिंग रद्द ?ये है कारणएक शाम देश के जांबाज वीर जवानों के नाम ” देशभक्ति गीत संगीत कार्यक्रम आजकोरोना फिर लौटा ! 31 मौतों के बाद सरकार ने किया फैसलादेश दुनिया की खास खबरें, Headlinesबीकानेर : डिग्गी में मिले मां, बेटे और बेटी के शवराजस्थान के इन 9 पक्षियों को मिला ‘वीआईपी’ जीवनसंघ के प्रचार प्रमुख अंबेकर ने साहित्य अकादमी की पुस्तकों को देखाबीकानेर आएंगे पीएम नरेंद्र मोदी, रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा। 22 मई को बीकानेर देशनोक में
IMG 20220511 111942 10 कोरोना फिर लौटा ! 31 मौतों के बाद सरकार ने किया फैसला Bikaner Local News Portal अंतरराष्ट्रीय
Share This News

Thar पोस्ट न्यूज। कोरोना के मामले अभी भी मिल रहे हैं। हांगकांग, सिंगापुर, चीन और थाईलैंड जैसे देशों में संक्रमण के नए मामलों में तेजी देखी जा रही है। कोरोना फिर से नई दस्तक ने लोगों को हैरत में डाल दिया है।

हांगकांग में हालात तेजी से बदल रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक, कोरोना की एक्टिविटी इस वक्त बीते एक साल के सबसे ऊंचे स्तर पर पहुंच गई है। 3 मई को खत्म हुए हफ्ते में 31 मौतें दर्ज की गईं, जो चिंता बढ़ाने वाली बात है। सैंपल पॉजिटिविटी रेट भी लगातार बढ़ रहा है और अस्पतालों में भर्ती होने वाले मरीजों की संख्या में भी इजाफा देखा गया है।

टूरिस्ट डेस्टिनेशन सिंगापुर में हाई अलर्ट

सिंगापुर सरकार ने कोविड की नई लहर को लेकर अलर्ट जारी कर दिया है। मई के पहले सप्ताह में मामलों में 28% की बढ़ोतरी देखी गई, जो इस साल का अब तक का सबसे बड़ा उछाल है। यहां तक कि अस्पतालों में भर्ती होने वालों की संख्या भी 30% तक बढ़ चुकी है। हालांकि राहत की बात ये है कि अब तक कोई नया वैरिएंट अधिक घातक या संक्रामक साबित नहीं हुआ है।

हांगकांग के मशहूर गायक ईसन चैन कोविड पॉजिटिव पाए गए हैं, जिससे उनका कॉन्सर्ट रद्द करना पड़ा। यह इस बात का संकेत है कि कोरोना आम हो या खास, किसी को नहीं बख्श रहा।

चीन और थाईलैंड में भी बढ़ोतरी

चीन और थाईलैंड में भी कोविड के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। चाइनीज सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल की रिपोर्ट बताती है कि वहां गर्मी में भी संक्रमण तेजी से फैल रहा है, जो सामान्य मौसमी पैटर्न से हटकर है।

भारत में फिलहाल राहत

अभी तक भारत में कोरोना के मामलों में कोई बड़ा उछाल नहीं देखा गया है। लेकिन एशियाई देशों में कोविड की बढ़ती रफ्तार को देखते हुए भारत को भी सतर्क रहना होगा। विशेषज्ञों का कहना है कि गर्मी में वायरस का सक्रिय होना यह बताता है कि कोविड अब मौसमी नहीं रह गया है।


Share This News