ताजा खबरे
बिजली बंद रहेगीपीबीएम अस्पताल के ईएनटी विभाग ने मनाया विश्व श्रवण दिवस, बीकानेर की अन्य खबरेंविधायक व्यास ने विधानसभा में रखी मांग: बीकानेर में स्थापित हो फूड टेस्टिंग लैबखाद्य मंत्री के प्रयासों से लूणकरणसर विधानसभा क्षेत्र के लिए दो जीएसएस स्वीकृतबीकानेर थिएटर फेस्टिवल : संभागीय आयुक्त डॉ.रवि कुमार सुरपुर ने जारी किया नाटकों का शेड्यूलबीकानेर में 1160 किलो मावा नष्ट करवाया, विभागीय कार्रवाई से हड़कंपनिशुल्क घुटना दर्द निवारण शिविर मंगलवार 4 मार्च कोबीकानेर व्यापार उद्योग मंडल के अध्यक्ष राठी ने भेजा पत्रहोली से पहले मिलावटखोरों के विरुद्ध चलेगा ‘शुद्ध आहार-मिलावट पर वार’ का विशेष अभियानपीबीएम सहित सभी सरकारी डिस्पेंसरी के खराब पड़े कूलर होंगे रिपेयर, बीकानेर फाइबर कूलर एसोसिएशन की पहल
IMG 20250303 WA0031 पीबीएम सहित सभी सरकारी डिस्पेंसरी के खराब पड़े कूलर होंगे रिपेयर, बीकानेर फाइबर कूलर एसोसिएशन की पहल Bikaner Local News Portal राजस्थान
Share This News

Thar पोस्ट न्यूज। बीकानेर जिला उद्योग संघ अध्यक्ष द्वारकाप्रसाद पचीसिया, बीकानेर फाइबर कूलर एसोसिएसन अध्यक्ष कृष्ण कुमार मेहता, वीरेंद्र किराडू, अजय महात्मा, रितेश गुप्ता व पंकज कोचर ने संभागीय आयुक्त डॉ. रवि कुमार सुरपुर से मुलाक़ात कर हरवर्ष की भांति पीबीएम अस्पताल एवं बीकानेर की समस्त सरकारी डिस्पेंसरी में खराब पड़े कूलरों की मरम्मत एसोसिएसन के खर्च पर करवाने हेतु सहमति प्रदान करने का निवेदन किया।

बीकानेर जिला उद्योग संघ अध्यक्ष द्वारकाप्रसाद पचीसिया ने बताया कि बीकानेर फाइबर कूलर एसोसिएसन नर सेवा नारायण सेवा के साथ हरवर्ष पीबीएम अस्पताल सहित जिले की समस्त सरकारी डिस्पेंसरी में मरीजों तथा उनके परिजनों को गर्मी से बचाने के उद्देश्य से पिछले कई वर्षों से अपने खर्च पर कूलरों की मरम्मत करवाता आ रहा है।

बीकानेर फाइबर कूलर एसोसिएसन अध्यक्ष कृष्ण कुमार मेहता ने कूलर मरम्मत की सहमति प्रदान का निवेदन करते हुए बताया कि कूलर मरम्मत की सहमति के साथ साथ इस कार्य हेतु नोडल अधिकारी की नियुक्ति की जाए ताकि हमें अस्पतालों में उपलब्ध खराब कूलरों की जानकारी तथा प्रशासनिक निर्देश प्राप्त हो सके । साथ ही कूलरों को मरम्मत में काम आने आवश्यक पुर्जों व औजारों को सुरक्षित भंडारण हेतु कक्ष भी उपलब्ध करवाया जाए।


Share This News