ताजा खबरे
IMG 20240822 WA0302 कांग्रेसजन ने भरे शहर के गड्ढे, अभियान शुरू Bikaner Local News Portal राजस्थान
Share This News

Thar पोस्ट न्यूज। बीकानेर में कांग्रेस जन ने भरे गड्ढे। शहर जिला कांग्रेस कमेटी के सचिव मनोज चौधरी ने बताया के कांग्रेस ने बीकानेर की आम जनता की समस्या को देखते हुए आज गड्ढे भरो अभियान की शुरुआत की।

सचिव ने कहा कि बीकानेर महापौर को बीकानेर की जनता की समस्या को लेकर कोई लेना-देना नहीं है जब से भाजपा की सरकार बनी है तब से अफसर बेलगाम है उन्हें बीकानेर की जनता से कोई सरोकार नहीं है आज रानीबाजार से लेकर पीबीएम तक गड्ढे भरे। बी ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सुमित कोचर ने कहा कि ट्रिपल इंजन सरकार होते हुए भी बिजली ,पानी व सड़क को लेकर जनता त्रस्त है प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव गजेंद्र सिंह सांखला ने बताया कि राहुल गांधी जी का जो सपना है हम कांग्रेसी इस पर काम कर रहे हैं।  हमारा अभियान लगातार जारी रहेगा। इस कार्यक्रम में पाबूराम नायक, युवा नेता रमेश भादू बलराज नायक, चंद्रकांत व्यास ,एडवोकेट जितेंद्र नायक, युवा नेता विकास रावत, सुमित जोशी महबूब रंगरेज , कैलाश ओझा, बाबूलाल पप्पू नायक राजूराम आदि शामिल रहे।


Share This News