Thar पोस्ट, न्यूज। देश के अनेक राज्यों से कार्यकर्ता दिल्ली पहुंचे है। रविवार को कांग्रेस दिल्ली के रामलीला मैदान में केंद्र की बीजेपी सरकार के खिलाफ रैली निकालेगी। यह रैली महंगाई, बेरोजगारी और जीएसटी में वृद्धि के खिलाफ है। कांग्रेस लीडर्स केंद्र में बीजेपी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार पर चौतरफा हमला करेंगे। कांग्रेस नेता राहुल गांधी और पार्टी के कई अन्य नेता महंगाई पर हल्ला बोल रैली को संबोधित करेंगे। इसमें देश के अन्य हिस्सों के अलावा दिल्ली, हरियाणा और उत्तर प्रदेश के पार्टी कार्यकर्ता शामिल होंगे। कांग्रेस द्वारा रैली के आह्वान के कारण कार्यक्रम स्थल के आसपास के कुछ हिस्सों में सड़क बंद रहेगी। रैली के कारण यातायात पुलिस ने यात्रियों को कुछ हिस्सों से बचने की सलाह दी। दिल्ली यातायात पुलिस के अनुसार रणजीत सिंह फ्लाईओवर, बाराखंभा रोड से गुरु नानक चौक, विवेकानंद मार्ग, जेएलएन मार्ग, दिल्ली गेट से गुरु नानक चौक, कमला मार्केट के आसपास गुरु नानक चौक, चमन लाल मार्ग, अजमेरी गेट से आसफ अली रोड और कमला मार्केट की ओर डीडीयू.मिंटो रोड रेड लाइट पॉइंट बंद रहेगा। कांग्रेस ने हाल ही में देशभर के 22 शहरों में प्रेस कॉन्फ्रेंस करके चार सितंबर को रामलीला मैदान में केंद्री की बीजेपी सरकार के खिलाफ महंगाई और अन्य मुद्दों पर हल्ला बोल रैली के लिए ‘दिल्ली चलो‘ का आह्वान किया था।