ताजा खबरे
Screen Shot 2020 08 19 at 5.45.42 PM 8 1 कांग्रेस में बदलाव के संकेत Bikaner Local News Portal दिल्ली, बीकानेर अपडेट
Share This News

Tp न्यूज।

कांग्रेस में राष्ट्रीय स्तर पर बदलाव के संकेत मिल रहे है। अंदरखाने से आ रही खबरों के अनुसार सुप्रीमो सोनिया गांधी अध्यक्ष पद छोड़ सकती है। कांग्रेस वर्किंग कमिटी (सीडल्यूसी) की बैठक सोमवार को होने जा रही है और इसमे कोई नहीं घोषणा हो सकती है। यह बैठक संगठनात्मक मुद्दों पर चर्चा करने के लिए बुलाई गई है लेकिन माना जा रहा है कि सोनिया फिर से पद छोडऩे की इच्छा जताएंगी। पार्टी से जुड़े सूत्रों ने इस बात की पुष्टि की थी। कुछ दिन पहले सोनिया ने गुलाम नबी आजाद से फोन पर बात की है। पार्टी नेतृत्व को लेकर एक पत्र 10 जनपथ भेजे जाने के बाद कांग्रेस के एक धड़े को लगता है कि पार्टी नेतृत्व का मुद्दा सुलझना चाहिए। जानकारी के अनुसार कांग्रेस में बदलाव की मांग करते हुए सीडल्यूसी के सदस्यों, पार्टी सांसदों और पूर्व मंत्रियों सहित पार्टी के शीर्ष 23 नेताओं ने अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी को पत्र लिखा है। दावा किया जा रहा है कि गुलाम नबी आज़ाद, आनंद शर्मा, कपिल सिबल जैसे सीनियर नेताओं के अलावा जितिन प्रसाद, मिलिंद देवड़ा, मनीष तिवारी, राज बबर, अरविंदर सिंह लवली और संदीप दीक्षित सहित पार्टी के अन्य युवा ब्रिगेड ने भी हस्ताक्षर किए हैं। वैसे एक धड़ा राहुल गांधी को बागडौर सौंपने के पक्ष में है। लेकिन राहुल गांधी ने अपने समर्थकों के बीच यह बात रख चुके है कि अध्यक्ष कोई नया होना चाहिए। बता दें कि राजस्थान की मुख्यमंत्री अशोक गहलोत भी रास्ट्रीय अध्यक्ष की दौड़ में शामिल है।


Share This News