ताजा खबरे
IMG 20230223 194818 फागणियां फुटबॉल 5 मार्च को Bikaner Local News Portal पर्यटन
Share This News

Thar पोस्ट, न्यूज। बीकानेर का फागणिया फुटबॉल कम समय मे देशभर में लोकप्रिय हुआ है। इसकी आयोजन समिति की आज धरणीधर मैदान मे कन्हैयालाल रंगा की अध्यक्षता में बैठक हुई जिसमें 05 मार्च वार रविवार को दोपहर 4ः00 बजे स्थानीय धरणीधर मैदान में ’’फागणियां फुटबॉल’’ मैच का आयोजन करने का निर्णय लिया गया। बैठक में अध्यक्ष कन्हैयालाल रंगा, सचिव सीताराम कच्छावा, उपाध्यक्ष गोपालकृष्ण हर्ष, मैदान प्रभारी दुर्गाशंकर आचार्य, श्रीरतन तम्बोली, अशोक सोनी, गिरीराज पुरोहित, जगमोहन आचार्य, योगेश किराडू, मालचन्द सुथार उपस्थित थे।आयोजन सचिव सीताराम कच्छावा ने बताया कि यह मैच विचित्र वेशभूषा पहने महिला एवं पुरूषो के स्वांग बने टीमों के बीच में खेला जायेगा। इस मैच में बीकानेर की परम्परागत होली के साथ शुद्धता का ध्यान भी रखा जायेगा तथा महिलाओ सहित पूरे परिवार के साथ आने वाले लोगो के लिए बैठने की अलग व्यवस्था होगी। मैच में भाग लेने के इच्छुक व्यक्ति कन्हैयालाल रंगा, सीताराम कच्छावा, गोपाल हर्ष, दुर्गाशंकर आचार्य, श्रीरतन तम्बोली तथा अशोक सोनी को अपनी प्रवृष्ठि दे सकते है। 


Share This News