ताजा खबरे
बीकानेर की मसाला फैक्ट्री लगी आग, लाखों का नुकसानडॉ. अनीता तंवर को राज्यपाल हरिभाऊ बागड़े ने गोल्ड मेडल से किया सम्मानित6 लाख 85 हजार का लगाया जुर्माना, लाल मिर्च और घी के सैंपल पाए गए सब स्टैंडर्डआखातीज : बीकानेर स्थापना दिवस पर होंगे अनेक कार्यक्रमपीबीएम में शीतल जल के लिए सुविधाचाइनीज मांझे की बिक्री, भंडारण, परिवहन तथा उपयोग प्रतिबंधित, जिला मजिस्ट्रेट के आदेश, उल्लंघन पर होगी कार्यवाहीसोमवार को बीकानेर बन्द की चेतावनी?कांग्रेस ने प्रदर्शन कर पुतला फूंकाप्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या, सांप डसने का षडयंत्रबीकानेर शहर में नृसिंह चतुर्दशी मेलों को लेकर विधायक व्यास ने लिखा पत्र
Screen Shot 2020 08 19 at 5.45.42 PM 208 पूर्व विदेश मंत्री जसवंत सिंह जसोल का निधन अपूरणीय क्षति - उच्च शिक्षा मंत्री भंवर सिंह भाटी Bikaner Local News Portal जैसलमर, बीकानेर अपडेट
Share This News

Tp news । उच्च शिक्षा मंत्री भंवर सिंह भाटी ने पूर्व केन्द्रीय वित्त, रक्षा एवं विदेश मंत्री श्री जसवंत सिंह जसोल के निधन पर शोक व्यक्त किया है।
उच्च शिक्षा मंत्री भाटी ने कहा स्व. जसवंत सिंह भाजपा के संस्थापक सदस्यों में से एक तथा भाजपा के कद्दावर नेता रहे। वर्ष 1980 से 2014 तक लोकसभा एवं राज्यसभा के माध्यम से संसद् में राजस्थान की मजबूत आवाज बने श्री जसवंत सिंह के निधन से न केवल मारवाड़ क्षेत्र वरन राजस्थान ने अपना महान सपूत खोया है, श्री सिंह राजस्थान के विकास के लिये सदैव दलगत राजनीति से ऊपर उठकर सभी दलों के सहयोग के साथ प्रयासरत रहे। श्री सिंह के धीर-गम्भीर व्यक्तित्व, सहज सरल स्वभाव एवं उच्च स्तरीय प्रशासनिक क्षमता ने उन्हें सदैव  उत्कृष्ट एवं अग्रिम पंक्ति के राजनेता के रूप में स्थापित किया।  
मंत्री भाटी ने स्व. जसवंत सिंह की सेवाओं एवं योगदान की सराहना करते हुए परम पिता परमेश्वर से उनकी आत्मा की शांति एवं शोक संतप्त परिवारजनों को इस वज्रपात को सहन करने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की है।    


Share This News