ताजा खबरे
ड्रोन ऐसे करता है काम!  लाइट इसलिए बन्द की जाती हैभारतीय सेना ने ऑपरेशन सिंदूर चलाकर आतंकियों की कमर तोड़ने का काम किया है– अरुण चतुर्वेदीचश्मा वितरण कैम्प में वितरित किए 539 चश्मेवरिष्ठ नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. शर्मा को अफ्रीका में मिला सेवा सम्मानभारत की बेटी सोफिया कुरैशी के खिलाफ अपशब्द कहने को लेकर प्रदर्शनबीकानेर रेलवे सहित अन्य स्टेशनों और कार्यालयों को तिरंगी रोशनी से सजायाबिजली बंद रहेगी, इन इलाकों में 3 घंटे तक11वीं कक्षा से लेकर पीएचडी करने तक मिलेगी प्रोत्साहन राशिबीकानेर में दबा मिला करोड़ों का सोना! कौन है ‘धणी धोरी’बीकानेर पक्षिम विधानसभा के दो मंडलों की कार्यकारिणी जिला कांग्रेस ने घोषित की
IMG 20230527 154542 25 राज्य स्तरीय बाल प्रतिभा खोज कार्यक्रम ** बीकानेर ने 2 गोल्ड जीते Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट
Share This News

Thar पोस्ट, न्यूज। राजस्थान संगीत नाटक अकादमी, जोधपुर द्वारा 10 व 11 जुलाई दो दिवसीय राज्य स्तरीय बाल प्रतिभा खोज कार्यक्रम के तहतशास्त्रीय गायन और नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमे राज्य भर के बाल कलाकारो ने हिस्सा लिया।

IMG 20230712 WA0220 राज्य स्तरीय बाल प्रतिभा खोज कार्यक्रम ** बीकानेर ने 2 गोल्ड जीते Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट

शास्त्रीय गायन प्रतियोगिता में बीकानेर के बालकलाकार चैतन्य सहल ने धुम मचा दी ।
जोधपुर से बीकानेर आकर संगीतज्ञ और चैतन्य को गायन के गुर सीखाने वाले गौरीशंकर सोनी ने बताया कि बीकानेर के लाडले चैतन्य सहल ने धूम मचाते हुए सभी प्रतियोगियो को पछाड़ कर पहला स्थान प्राप्त किया। जिसका प्रतियोगिता स्थल पर उपस्थित दर्शको शानदार स्वागत करते हुए अभिनंदन किया।

सोनी ने बताया कि प्रतियोगिता मे भीलवाड़ा के आलीया सैन ने दुसरा और जोधपुर के हिताक्षी ठठेरा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया ,पथम स्थान प्राप्त करने पर चैतन्य को 11000/नकद और प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया । जोधपुर से लौटने के बाद कला व्याख्याता और चैतन्य को घर पर गायन का प्रशिक्षण देनेवाली उसकी माताजी हिमानी शर्मा ने बताया कि राज्य स्तरीय मुकाबला बहुत ही कठिन था लेकिन चैतन्य ने पहले दिन ही अपनी गायकी के माध्यम से निर्णायक मंडल के सदस्यो के दिल में अपना स्थान बना लिया था लेकिन दुसरे दिन देर शाम परिणामो में चैतन्य को प्रथम स्थान मिलने से बीकानेर के कलाक्षेत्र मे इस उपलब्धि से बडा अध्याय झुडा है और बीकानेर के लिए यह गौरव की बात है । हिमानी शर्मा ने बताया कि इससे पूर्व भी कोलकोता में आयोजित भारत बांग्लादेश सांस्कृतिक समारोह मे हिस्सा लेने वालो में राजस्थान से शामिल होनेवालो में चैतन्य एकमात्र बालकलाकार था और पिछले दिनो बीकानेर में आयोजित लिटरेचर फेस्टिवल में भी चैतन्य को जे.एल.एफ. अवार्ड से सम्मानित करते हुए 11000/रूपये की नकद राशि प्रदान की गई ।गायन के क्षेत्र मे इसकी उपलब्धि के लिए बीकानेर प्रशासन द्वारा 26जनवरी को राजकीय कार्यक्रम में सम्मानित किया जा चुका है ।
शर्मा के अनुसार जोधपुर मे आयोजित पुरस्कार समारोह में मख्यअतिथि राजस्थान मैला प्राधिकरण के उपाध्यक्ष रमेश बोराणा के साथ अकादमी की अध्यक्ष जेश मालू के साथ कई गणमान्यजन भी उपस्थित थे ।

बीकानेर ने जीते 02 गोल्ड, 01 सिल्वर तथा 05 ब्रोंज सहित 08 स्टेट मेडल…

Thar पोस्ट। राजस्थान स्टेट ओफिशियल ताईक्वांडो चैम्पियनशिप का आयोजन भरतपुर में किया गया जिसमें 17 जिलों 300 से ज्यादा सब जुनियर, कैडेट तथा जुनियर एथलीट्स ने भाग लिया।
ताईक्वांडो बीकानेर के डिस्ट्रिक्ट सेक्रेटरी धनंजय सारस्वत ने बताया कि बीकानेर से विभिन्न भार वर्ग के 12 एथलीट्स ने भाग लिया जिसमें सब जुनियर लतिका भाटी तथा जुनियर सक्षम योगी ने स्टेट गोल्ड मेडल जीता। वहीं सब जुनियर खुश स्वामी ने सिल्वर मेडल तथा दिपांशु स्वामी, अजय राज, प्रतिभा, मनसुख डूडी तथा चन्द्र गिरि ने 05 ब्रोंज सहित कुल 08 मेडल जीतकर बीकानेर का मान बढ़ाया। नेशनल फैडरेशन इंडिया ताईक्वांडो से संबद्ध ताईक्वांडो राजस्थान के स्टेट सेक्रेटरी सज्जाद खान, स्टेट टेक्निकल डायरेक्टर भानुप्रताप यादव तथा राजस्थान स्टेट ओलंपिक एसोसिएशन जनरल सेक्रेटरी अरुण सारस्वत द्वारा एथलीट्स को सम्मानित किया गया। नेशनल रेफरी तथा डिस्ट्रिक्ट सेक्रेटरी धनंजय सारस्वत को भी ओफिशियल शील्ड देकर सम्मानित किया गया।

IMG 20230710 WA0416 राज्य स्तरीय बाल प्रतिभा खोज कार्यक्रम ** बीकानेर ने 2 गोल्ड जीते Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट

Share This News