ताजा खबरे
जिला कलेक्टर के निर्देश पर ओवरलोडेड ट्रक किया जब्त, मंत्री गोदारा ने दी ये सौगातें अन्य खबरें भीद्वारकाधीश लैब एंड ब्लड कलेक्शन सेंटर की पहली वर्षगांठ पर निःशुल्क शिविरअनियमितताएं पाए जाने पर 10 मेडिकल स्टोर्स के अनुज्ञापत्र निलंबितराजकीय कन्या महाविद्यालय, मुरलीधर व्यास नगर बीकानेर में कर्त्तव्य-बोध कार्यक्रमयुवती के अपहरण का सच आया सामने, प्रेमी के साथ शादी रचाईभारत में हवाई टैक्सी में होगा सफर ! एक बार चार्ज होने पर ये 450 किमी की दूरी तय करेगी टैक्सीपाकिस्तान से राजस्थान पहुंचे विवाह के लिए, युवतियों को वहां नहीं मिल रहे है हमसफरदेश-दुनिया की खास खबरेंबीकानेर के भाजपा नेता को मातृ शोकबीकानेर की इस कलाकार के अपहरण से हड़कंप
IMG 20210902 213456 23 हसीनाओं ने की करोड़ों की ठगी Bikaner Local News Portal देश
Share This News

Thar पोस्ट। शातिर अपराधी अब नए तरीके ठगी के ईजाद करने लगे है। पुलिस ने 19 से 33 साल के 5 ऐसे युवकों को पकड़ा है, जो लड़की बनकर मोटी रकम ऐंठते थे। फेसबुक, इंस्टाग्राम पर फेक आईडी बनाकर जांल में फंसाते थे। पुलिस का दावा है कि एक महीने में ही 6-7 करोड़ रुपए इनलोगों ने अपने खाते में ले लिए। राजस्थान, महाराष्ट्र, नेपाल सहित देश के विभिन्न हिस्सों तक इनका नेटवर्क है। लड़की के नाम से पहले फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजते हैं, फिर अश्लील चैटिंग करते हैं। वीडियो कॉलिंग कर आपत्तिजनक वीडियो बना लेते हैं। इसके बाद ब्लैकमेलिंग का खेल चलता है। सीधी भाषा में इस खेल को ‘सेक्सटॉर्शन’ कहते हैं। ऐसा ही कुछ राजगढ़ थाने के कॉन्स्टेबल के साथ भी हुआ। उसे फंसाने के प्रयास में पूरा मामला खुल गया। बैंक खाते से लेकर सिम कार्ड तक, सबकुछ फर्जीवाड़े से चल रहा है। हर जगह पैसा बांटकर अपना काम करते हैं। यह जानकारी एसपी तेजस्वनी गौतम ने सोमवार को गिरोह का खुलासा करते हुए दी है।
यह हुए हैं गिरफ्तार
अजरुद्दीन उर्फ अजरु पुत्र छुट्‌टन निवासी कोट, दौसा, आबिद खान पुत्र फजरुद्दीन निवासी कोट, दौसा, जफरुदीन उर्फ जफरु पुत्र नूरदीन निवासी कोट, दौसा, गजेंद्र सिंह पुत्र महेंद्र सिंह निवासी झांपड़ा सिकंदरा, दौसा व वसीम पुत्र तैयब निवासी चोरोटी पहाड़ किशनगढ़बास अलवर को गिरफ्तार किया गया है। इनमें से चार के खिलाफ पहले से कई अलग-अलग मामले भी दर्ज हैं। गजेंद्र सिंह 15 से 20 हजार रुपए में बैंक खाता उपलब्ध कराता है। किसी दूसरे व्यक्ति के नाम पर ये खाते होते हैं। खाते से जितना पैसा ट्रांजेक्शन होगा, उसका 15 से 20 प्रतिशत बतौर कमीशन खाताधारक को देते हैं। खाता खोलने के बाद बैंक का एटीएम खुद अपने पास रखते हैं। पैसा आते ही निकाल लेते हैं।
राजगढ़ पुलिस कॉन्स्टेबल को फंसाया
इस गिरोह ने राजगढ़ थाने के कॉन्स्टेबल राजेश यादव को फंसा लिया। उसका वीडियो बनाकर उससे 20 हजार रुपए मांगे। कम करते-करते 5 हजार रुपए में बात बनी। कॉन्स्टेबल ने अपने उच्च अधिकारियों को अवगत करा दिया। इसके बाद राजगढ़ पुलिस ने पिनान के आसपास के क्षेत्र में इनको दबोच लिया। इनके कब्जे से 7 मोबाइल, 9 सिम, एक कार, एक बाइक व करीब 60 हजार रुपए नकद बरामद किए हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
मुंबई से 3 लाख रुपए लिए
इस गिरोह ने मुम्बई से नेपाल तक के लोगों को फंसा कर रकम वसूल की है। मुम्बई से एक व्यक्ति से 3 लाख रुपए वसूले हैं। नेपाल से भी पुलिस को शिकायत मिली है। इससे पहले दुबई व अमेरिका से भी पुलिस को शिकायत मिल चुकी है। पहले भी अलवर पुलिस कई जगहों से सेक्सटॉर्शन के जरिए झांसे में लेने वाले गिरोह के लोगों को पकड़ चुकी है।


Share This News