ताजा खबरे
देश: विदेश की प्रमुख खबरेंविधायक व्यास ने दिखाई संवेदनशीलता, घायल युवतियों को हॉस्पिटल पहुंचायामौसम फिर बदलेगा रंग, विभाग ने कही ये बातजिला कलेक्टर के निर्देश पर ओवरलोडेड ट्रक किया जब्त, मंत्री गोदारा ने दी ये सौगातें अन्य खबरें भीद्वारकाधीश लैब एंड ब्लड कलेक्शन सेंटर की पहली वर्षगांठ पर निःशुल्क शिविरअनियमितताएं पाए जाने पर 10 मेडिकल स्टोर्स के अनुज्ञापत्र निलंबितराजकीय कन्या महाविद्यालय, मुरलीधर व्यास नगर बीकानेर में कर्त्तव्य-बोध कार्यक्रमयुवती के अपहरण का सच आया सामने, प्रेमी के साथ शादी रचाईभारत में हवाई टैक्सी में होगा सफर ! एक बार चार्ज होने पर ये 450 किमी की दूरी तय करेगी टैक्सीपाकिस्तान से राजस्थान पहुंचे विवाह के लिए, युवतियों को वहां नहीं मिल रहे है हमसफर
IMG 20210904 WA0128 केंद्रीय मंत्री से मिले युवा, रखी ये मांग Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट
Share This News

Thar पोस्ट। भारतीय सेना में नई भर्ती खोलने, बीकानेर में सेना भर्ती केंद्र बनाने एवं कोरोना कालखंड के कारण अभ्यर्थियों को अतिरिक्त अवसर देने को लेकर युवाओं ने केन्द्रीय मंत्री मेघवाल से की मांग।

भारतीय जनता पार्टी शहर जिलाध्य्क्ष अखिलेश प्रताप सिंह के नेतृत्व में बड़ी संख्या में युवाओं ने शनिवार को केंद्रीय राज्य मंत्री श्री अर्जुनराम मेघवाल के आवास पर ज्ञापन दिया जिसमें उनके माध्यम से केंद्र सरकार विशेष रूप से रक्षा मंत्रालय से बीकानेर में स्थायी सेना भर्ती केंद्र खोलने का आग्रह किया गया है।

भाजपा जिलाध्य्क्ष अखिलेश प्रताप सिंह ने कहा कि बीकानेर सामारिक दृष्टि से अत्यधिक महत्वपूर्ण स्थान रखता है। यंहा सेना की एक बड़ी डिवीज़न स्थापित है और संभागीय केंद्र होने के नाते सेना के स्थाई भर्ती केंद्र की आवश्यकता है। क्षेत्र में बड़ी संख्या में युवाओ का सेना के प्रति सेवा का रुझान है।

ज्ञापन में कहा गया है कि कोरोना काल मे किसी भी प्रकार की भर्ती नहीं निकली है जिसे अति शीघ्र खोली जानी चाहिए एवं आयु सीमा में भी एक वर्ष की शिथिलता प्रदान करते हुए युवाओं को भर्ती के लिए अतिरिक्त लाभ मिलना चाहिए। ज्ञापन में यह भी मांग की गई है कि 2 वर्ष की पूर्ति के लिए आगामी भर्ती में सैनिकों की संख्या दोगुनी करनी चहिये जिससे कि ज्यादा से ज्यादा प्रतिभा को सेना में सेवा का अवसर मिल सके।

शनिवार को मेघवाल को ज्ञापन देने वालों में जिलाध्यक्ष सिंह के साथ जिला उपाध्यक्ष अशोक प्रजापत, छात्र नेता मांगीलाल गोदारा, विद्यार्थी परिषद के काननाथ गोदारा, बीरबल कुमावत, पूनम चंद घिंटाला, हिम्मत सिंह खारा, मुकेश पूनिया, सचिन चौधरी, रविकांत, रामदेव भादू, सुनील चौधरी,अर्जुन कुमावत, सुनील मेघवाल आदि बड़ी संख्या में युवा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

केंद्रीय मंत्री ने शिष्टमंडल को शीध्र ही बीकानेर मुख्यालय पर सेना भर्ती केंद्र खोलने एव युवाओ की आवाज़ को केंद्रीय रक्षा मंत्रालय तक पंहुचाने का आश्वासन दिया।


Share This News