Thar पोस्ट, न्यूज। भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा ने रविवार को जयपुर में एक सार्वजनिक बैठक में चुनावी शंखनाद करते हुए राजस्थान की कांग्रेस सरकार के खिलाफ ‘नहीं सहेगा राजस्थान’ अभियान की शुरुआत की। भाजपा शहर जिलाध्यक्ष विजय आचार्य ने बताया राजस्थान में जल्दी गहलोत सरकार की घर वापसी के साथ कमल खिलेगा जिसके लिए बीकानेर भाजपा के कार्यकर्ताओं ने कमर कस ली है ‘नहीं सहेगा राजस्थान’ अभियान आज से प्रदेश के सभी संभागों और जिलों में शुरू हो गया है। यह अभियान 15 दिन तक चलेगा।
1 अगस्त को जयपुर में बड़े प्रदर्शन के साथ ‘नहीं सहेगा राजस्थान’ का समापन होगा। केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुनराम मेघवाल प्रेस वार्ता कर कल बीकानेर से इस अभियान की शुरआत करेंगे इसको लेकर भाजपा कार्यालय में कल जिला पदाधिकारियों, मंडल, मोर्चा अध्यक्षों के साथ प्रमुख कार्यकर्ताओं की बैठक का आयोजन किया जाएगा। इस कार्यक्रम का संयोजक महामंत्री मोहन सुराणा व सह संयोजक नरेश नायक, श्याम चौधरी को बनाया गया है।
मनीष सोनी