ताजा खबरे
IMG 20231123 090506 1 बीकानेर के हृदय रोग विशेषज्ञ का निधन, चिकित्सा जगत में शोक Bikaner Local News Portal राजस्थान
Share This News

Thar पोस्ट न्यूज। बीकानेर के प्रसिद्ध हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ राकेश महला का निधन हो गया है। वे अजमेर में हृदय रोग विभागाध्यक्ष थे। उनका अंतिम संस्कार कल सुबह 11 बजे उनके जयपुर स्थित निवास स्थान डी-48-4डी कैम्पस मुरलीपुरा से विद्याधर नगर स्थित श्मसान घाट पर होगा।

dr mahla9210960305455104712 बीकानेर के हृदय रोग विशेषज्ञ का निधन, चिकित्सा जगत में शोक Bikaner Local News Portal राजस्थान

उनके निधन पर बीकानेर में चिकित्सा क्षेत्र में शोक की लहर छा गई है मेडिकल कॉलेज के प्रिसिंपल डॉ गुंजन सोनी, पीबीएम अधीक्षक डॉ सुरेन्द्र वर्मा, हृदय रोग विभागाध्यक्ष डॉ पिन्टू नाहटा, वरिष्ठ हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ देवेन्द्र अग्रवाल, डॉ पी के सैनी, व्यवसायी व भाजपा नेता हनुमान अग्रवाल सहित अनेक जनों ने शोक जताया। डॉ महला ने बीकानेर के पीबीएम अस्पताल में भी अपनी सेवाएं दी थी। बाद में उनका स्थानान्तरण जयपुर कर दिया गया। जहां से उन्हें अजमेर में विभागाध्यक्ष बनाया गया। हाल में वे अजमेर में पदस्थापित थे।


Share This News