Thar पोस्ट न्यूज बीकानेर। मौसमी बीमारियों की प्रभावी रोकथाम और स्वच्छता के मद्देनजर जिला कलेक्टर श्रीमती नम्रता वृष्णि के निर्देशानुसार नगर निगम तथा जलदाय विभाग के विशेष अभियान के तहत लगातार दूसरे दिन शनिवार को भी नमूने लिए। दोनों विभागों की टीमों द्वारा जस्सूसर गेट के अंदर तथा जिला अस्पताल के आस पास के क्षेत्र में पेयजल के 11 नमूने लिए गए।
इस दौरान जस्सूसर गेट के आशापुरा मंदिर से, पोस्ट ऑफिस के पास निवासरत जनार्दन गौड़ एवं क्षेत्र के अन्य घरों से तथा जस्सूसर गेट के अंदर निवासरत मोहनलाल जोशी के घर से नमूने लिए गए।
इसी क्रम में बिन्नाणी भवन के पास निवासरत वीरेंद्र जोशी, चांद श्रीमाली तथा बृज मोहन दवे के घर से, जिला अस्पताल के पीछे के क्षेत्र में रामेश्वर लाल जोशी, अरुण पारीक, शिवनारायण पारीक तथा एच एम जोशी के घर से नमूने लिए गए। टीमों द्वारा घरों पेयजल सप्लाई की स्थिति की जानकारी ली गई तथा आमजन को मौसमी बीमारियों से बचाव के साथ पेयजल गुणवत्ता के बारे में बताया गया। उल्लेखनीय है कि विशेष अभियान आगामी दिनों में भी जारी रहेगा।