ताजा खबरे
युवती के अपहरण का सच आया सामने, प्रेमी के साथ शादी रचाईभारत में हवाई टैक्सी में होगा सफर ! एक बार चार्ज होने पर ये 450 किमी की दूरी तय करेगी टैक्सीपाकिस्तान से राजस्थान पहुंचे विवाह के लिए, युवतियों को वहां नहीं मिल रहे है हमसफरदेश-दुनिया की खास खबरेंबीकानेर के भाजपा नेता को मातृ शोकबीकानेर की इस कलाकार के अपहरण से हड़कंपबिजली बंद रहेगीअश्लीलता फैलाने वाले मामले में शिक्षिका व शिक्षक बर्खास्त, शिक्षा विभाग की कार्रवाईबाइक रैली बुधवार को ** मंत्री गोदारा बुधवार को विभिन्न विकास कार्यों का करेंगे लोकार्पण, शिलान्यासपुलिस अधीक्षक से वार्ता कर नोखा विधायक व अन्य ने सौंपा ज्ञापन, कार्रवाई की मांग
IMG 20220303 WA0170 अंतर्राष्ट्रीय ऊंट उत्सव 6 से 8 मार्च तक, ये होंगे कार्यक्रम Bikaner Local News Portal राजस्थान
Share This News

Thar पोस्ट, बीकानेर। अंतरराष्ट्रीय ऊंट उत्सव 6 से 8 मार्च तक आयोजित किया जाएगा। जिला कलेक्टर भगवती प्रसाद कलाल ने गुरुवार को इससे संबंधित पोस्टर का विमोचन किया। उन्होंने बताया कि ऊंट उत्सव की शुरुआत 6 मार्च को हेरिटेज वॉक के साथ होगी। हेरिटेज वॉक प्रातः 7 बजे लक्ष्मीनाथ मंदिर से रामपुरिया हवेलियां तक आयोजित की जाएगी। इसी श्रृंखला में दोपहर 3:30 से सायं 6:30 बजे तक राष्ट्रीय उष्ट्र अनुसंधान केंद्र में ऊंट सज्जा, ऊंट दौड़, ऊंट फर कटिंग, ऊंट नृत्य, मिस्टर बीकाणा, मिस मरवन, कुश्ती, रस्साकशी और महिलाओं की मटका दौड़ का आयोजन होगा।
जिला कलक्टर ने बताया कि इसी श्रंखला में 7 मार्च को प्रातः 7:30 से 9:30 बजे तक जोड़बीड़ कंजर्वेशन रिजर्व में बर्ड वाचिंग कार्यक्रम आयोजित होगा। इसी दिन सायं 6:30 से रात्रि 10 बजे तक पब्लिक पार्क में बीकानेर कार्निवल आयोजित किया जाएगा। यह कार्निवल राजकीय गंगा संग्रहालय से शुरू होगा।
उन्होंने बताया कि उत्सव के तीसरे दिन सायं 4:30 से 6:30 बजे तक डॉ. करणी सिंह स्टेडियम में कैमल टैटू और बीएसएफ का एक्रोबेटिक शो आयोजित होगा। ऊंट उत्सव का समापन 8 मार्च को सायं 6:00 से 9:30 बजे तक आयोजित करणी सिंह स्टेडियम में आयोजित सांस्कृतिक संध्या के साथ होगा।
इस दौरान पर्यटन विभाग के उपनिदेशक भानु प्रताप ढाका तथा पर्यटन अधिकारी पुष्पेंद्र प्रताप सिंह,पर्यटन सहायक योगेश राय मौजूद रहे।


Share This News