ताजा खबरे
हनुमानगढ़ में टायर फेक्ट्री में लगी भीषण आग ,लाखों का सामान जलावक्फ एक्ट सेक्शन 40 आखिर है क्या ?बीकानेर में तीन दिवसीय रामलीला शुक्रवार सेखाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री श्री सुमित गोदारा ने की अमृत 2.0 के कार्यों की प्रगति समीक्षाकिसानों को मिले सस्ती बिजली, निर्बाध हो आपूर्ति –श्री अंशुमान सिंह भाटीअनियमितताएं पाए जाने पर 17 मेडिकल स्टोर्स के अनुज्ञापत्र निलंबित, एक निरस्तबीकानेर में वाहन की टक्कर से युवक की मौतबिजली बंद का असर 4 घंटे तक रहेगाबीकानेर : मेडिकल कॉलेज प्राचार्य को वरिष्ठ प्रदर्शकों ने सौंपा ज्ञापनसमस्या से समाधान की ओर’ कार्यक्रम में राठी ने एसोसिएट संस्थाओं के साथ बैठक ली
IMG 20240112 WA0212 ऊँट उत्सव में लगेगा कैमल बैंक चल विनिमय काउंटर Bikaner Local News Portal पर्यटन
Share This News

Thar पोस्ट, न्यूज बीकानेर। अंतर्राष्ट्रीय ऊंट उत्सव में भारतीय स्टेट बैंक लगाएगी कैमल बैंक। अंतर्राष्ट्रीय ऊंट उत्सव का आयोजन जिला प्रशासन एवं पर्यटन विभाग बीकानेर के संयुक्त तत्वाधान से किया जा रहा है इस उत्सव में भारतीय स्टेट बैंक विदेशी पर्यटकों को मुद्रा विनिमय की सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए करने के उद्देश्य से कैमल बैंक चल विनिमय काउंटर लगाएगी। बैंक विदेशी मुद्रा को भारतीय मुद्रा में परिवर्तन करने की उक्त सुविधा उत्सव के तीनों दिन 12 13 14 जनवरी 2024 को उत्सव स्थल एनआरसीसी करणी स्टेडियम व रायसर में तीनों दिन आगंतुकों की सुविधा हेतु बैंक की चलायमान एटीएम वेन भी समारोह स्थल पर रहेगी।
आज 12 जनवरी को 2024 भारतीय स्टेट बैंक की ओर से उप महाप्रबंधक श्री विजय कुमार द्वारा कैमल बैंक को जूनागढ़ किले से रवाना किया गया, साथ में श्री संजीव यादव, श्री नीरज कुमार, श्री रामस्वरूप सुथार, तान्या शाश्वत, करण पाल सिंह भाटी, सुनील गुप्ता उपस्थिति थेI 11 जनवरी 2024 को भारतीय स्टेट बैंक की तरफ से ऊँट उत्सव के लिए रु 221000/- का चेक जिला कलेक्टर को सौंपा गया था I सन् 1994 से जुड़े एस डी नागल ने बताया कि बैंक द्वारा कैमल बैंक काउंटर उत्सव के प्रारंभ काल से लगातार लगाया जाता रहा है कैमल बैंक का संचालन बैंक अधिकारी श्री इंद्रजीत धवल एवम श्री नवीन कुमार द्वारा किया जायेगा।


Share This News