Tp न्यूज।
लॉकडाउन से उधोगों पर आये संकट पर चर्चा। आज बीकानेर जिला उद्योग संघ के पदाधिकारियों ने परिचर्चा कर लोकडाऊन के कारण उद्योगों पर आए संकट से उबारने हेतु उद्यमों के लिए मुख्य सचिव उद्योग डॉ. सुबोध अग्रवाल की अध्यक्षता में गठित टास्क फ़ोर्स द्वारा पेश की गई अंतरिम रिपोर्ट में बिजली सम्बन्धी छूटों को लागू करने के लिए मांग पत्र ई मेल के माध्यम से मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को भिजवाया। इसमें माँग कि गई कि टास्क फ़ोर्स द्वारा पेश की गई रिपोर्ट के अनुसार विद्युत विभाग द्वारा बिजली के स्थाई शुल्क 3 माह दिनांक 30 6 20 तक के लिए पूर्णत: माफ़ करने, बिजली के बिलों का निर्धारण मार्च के आधार पर करने, माह अप्रेल-मई के विद्युत बिलों में कम विद्युत खपत की पेनल्टी माफ करने, विद्युत की कम दरों का लाभ लेने के लिए लॉकडाउन अवधि में लोड फैक्टर की गणना कान्ट्रेक्ट डिमाण्ड के स्थान पर वास्तविक डिमाण्ड से करने, सोलर कैप्टिव पावर प्लांट से बिजली उत्पादन एवं उसको स्वयं के कारखाने में उपयोग करने पर वाणिज्य कर विभाग द्वारा वर्ष 2020-2021 हेतु विद्युत शुल्क छूट की अधिसूचना शीघ्र जारी किये जाए | परिचर्चा में अध्यक्ष द्वारकाप्रसाद पचीसिया, सचिव विनोद गोयल, राजाराम सारडा, अरुण झंवर, ओमप्रकाश मोदी, शिवरतन पुरोहित, श्रीधर शर्मा, अशोक गहलोत, किशन मूंधड़ा, हनुमान झंवर व कन्हैयालाल सेठिया आदि उपस्थित हुए |