ताजा खबरे
लेखकीय मन की परिपक्वता को दर्शाते हैं ‘अनहदनाद’ के गीत: डॉ. गुप्त  **कवि चौपालवार्षिकोत्सव में होली उत्सव नृत्य नाटिका व अन्य आयोजनजयनारायण व्यास कॉलोनी में लगाया शिविरबीकानेर में 21वां दीक्षांत समारोह सोमवार 24 फरवरी कोतीन छात्राओं की मौत का मामला, नोखा से बीकानेर तक ग्रामीणों का पैदल मार्चसात दिन में हटानी होंगी दुकानें, बीकानेर विकास प्राधिकरण ने दिया नोटिसपूर्व प्रधानमंत्री स्व.अटल बिहारी वाजपेयी देश की अमूल्य धरोहर – स्वामी सुमेधानंदपदमश्री अली-गनी का अभिनंदनबीकानेर के बड़े हिस्से में बिजली बंद रहेगी, दिनभर बाधितविधायक श्री जेठानंद व्यास ने बीकानेर में आयुष शिक्षा निदेशालय स्थापित करने की रखी मांग
IMG 20200827 004731 9 कर सलाहकारों और व्यापारियों की बैठक Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट, राजस्थान
Share This News

Tp न्यूज़। आज बीकानेर में कमिश्नर वी.के.तिवारी जोधपुर एवं अतिरिक्त आयुक्त जे.पी. तलानिया के सान्निध्य में आयकर कार्यालय बीकानेर में बीकानेर व्यापार उधोग मण्डल एवं कर सलाहकार एसोसिएशन की बैठक सम्पन हुई । मीटिंग को सम्बोधित करते हुए आयकर आयुक्त ने कहा विभाग का उद्देश्य आप लोगो के साथ संवाद कर आपसी विश्वास के साथ सरकार द्वारा जारी स्किमो को करदाताओं तक पहुचना है । उन्होंने विवाद से विश्वाश स्किम के बारे में विस्तृत से बताया उन्होंने कहा ऐसी स्किम उन सभी करदाताओं के लिए लाभदायी है जिनकी अपील आयकर विभाग, हाईकोर्ट व सुप्रीम कोर्ट में चल रही है इस स्कीम का फायदा ले सकते है । यदि कोई करदाता इस स्कीम में शामिल होता है तो विभाग द्वारा निकाली गई ब्याज व पेनल्टी पर शत प्रतिशत माफ़ी दी जायेगी | साथ ही कमिश्नर द्वारा सभी उद्यमी व व्यापारी से स्कीम का अधिकाधिक प्रचार करने का आव्हान किया गया | इस मीटिंग में बीकानेर जिला उधोग संघ के अद्यक्ष डी.पी.पचीसिया, व्यापार उद्योग मण्डल सरंक्षक परिषद के अद्यक्ष अन्तवीर जैन, वीरेंद्र किराड़ू, नरेश मित्तल, रवि पुरोहित, दिलीप रंगा, किशन मूंधड़ा, कर सलाहकार संघ के अद्यक्ष जे.ड़ी.चुरा, सचिव गणेश शर्मा, एडवोकेट सुरेश ओझा, एडवोकेट दीपक व्यास, सी ए माणक कोचर, बी. जी. देया जी, एडवोकेट मोहनलाल आचार्य, सी ए चाणक्य चुरा व अन्य उद्यमी व व्यापारियों ने भाग लिया | मीटिंग में कर सलाहकारों व व्यापारीयो ने 31 दिसम्बर स्किम की तारीख को कोरोनो के कारण आगे बढ़ाने की मांग की ।


Share This News