ताजा खबरे
हनुमानगढ़ में टायर फेक्ट्री में लगी भीषण आग ,लाखों का सामान जलावक्फ एक्ट सेक्शन 40 आखिर है क्या ?बीकानेर में तीन दिवसीय रामलीला शुक्रवार सेखाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री श्री सुमित गोदारा ने की अमृत 2.0 के कार्यों की प्रगति समीक्षाकिसानों को मिले सस्ती बिजली, निर्बाध हो आपूर्ति –श्री अंशुमान सिंह भाटीअनियमितताएं पाए जाने पर 17 मेडिकल स्टोर्स के अनुज्ञापत्र निलंबित, एक निरस्तबीकानेर में वाहन की टक्कर से युवक की मौतबिजली बंद का असर 4 घंटे तक रहेगाबीकानेर : मेडिकल कॉलेज प्राचार्य को वरिष्ठ प्रदर्शकों ने सौंपा ज्ञापनसमस्या से समाधान की ओर’ कार्यक्रम में राठी ने एसोसिएट संस्थाओं के साथ बैठक ली
IMG 20250403 151450 समस्या से समाधान की ओर’ कार्यक्रम में राठी ने एसोसिएट संस्थाओं के साथ बैठक ली Bikaner Local News Portal देश
Share This News

Thar पोस्ट न्यूज बीकानेर। बीकानेर व्यापार उद्योग मण्डल के अध्यक्ष जुगल राठी ने व्यापार एवं उद्योग जगत से जुड़ी समस्याओं के निस्तारण एवं समाधान हेतु बीकानेर व्यापार उद्योग मण्डल द्वारा आयोजित कार्यक्रम ‘‘समस्या से समाधान की ओर’’ के तहत एसोसिएट संस्था राजस्थान उद्योग मण्डल एवं बीकानेर डिस्ट्रिक्ट कैमिस्ट एसोसिएशन के प्रतिनिधियों के साथ कार्यालय परिसर में बैठक की।

इस अवसर पर राठी ने बताया कि शपथ ग्रहण के बाद से ही निरन्तर एसोसिएट संस्थाओं से वार्ता एवं चर्चा करने पर व्यवसायिक एवं औद्योगिक क्षेत्र के विकास में आ रही बाधाओं की जानकारी मिल रही है इनके त्वरित निस्तारण हेतु व्यापार मण्डल इनका संकलन कर जिला प्रशासन, संबंधित विभाग को प्रेषित कर लगातार फीडबैक लेकर निस्तारित करवाने हेतु प्रतिबद्ध है।

इसी क्रम में ‘‘समस्या से समाधान की ओर’’ कार्यक्रम संचालित किया जा रहा है, जिसमें तीन से चार एसोसिएट संस्थाओं के प्रतिनिधियों से चर्चा की जाएगी। मैं जिला प्रशासन व स्थानीय जन प्रतिनिधियों का आभार भी व्यक्त करता हूँ कि बीकानरे व्यापार उद्योग मण्डल द्वारा बताई गई समस्याओं का शीघ्रताशीघ्र समाधान हेतु वे भी प्रयासरत है। इस बैठम में राजस्थान उद्योग मण्डल के अध्यक्ष सुभाष मित्तल ने बीकानेर में यातायात व्यवस्था के मुद्दे पर कहा कि बीकानेर शहर में यातायात व्यवस्थाएं सुचारू नही होने के कारण आम नागरिकों को समस्याओं का सामना करना पड़ता है।

रानी बाजार चौराहा जो बीकानेर शहर का हृदय स्थल है वहां यातायात कर्मियों की उपस्थिति नही रहती है। वीआईपी मूवमेंट होने पर बीकानेर की यातायात व्यवस्था सुचारू एवं सुव्यवस्थित रहती है किन्तु आम नागरिकों के आवागमन में यह व्यवस्था बहुत ही दयनीय रहती है।

बीकानेर डिस्ट्रिक्ट केमिस्ट एसोसिएशन के सचिव किसन लाल जोशी एवं प्रतिनिधि नन्दलाल पुरोहित ने दवा विक्रेताओं को हो रही समस्याओं से अवगत करवाते हुए बताया कि प्रषासन की सख्ती की वजह से दवा विक्रेताओं अनावश्यक रूप से परेशान किया जा रहा है, जिसकी जांच करवायी जाए।

राजस्थान उद्योग मण्डल के हर्ष कंसल ने बताया कि बीछवाल से करणी इण्डस्ट्रीयल एरिया की तरफ जाने वाले मुख्य मार्ग पर रेलवे फाटक है, जिसके कारण माल परिवहन एवं आवागमन में कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है। बीकानेर के औद्योगिक विकास के लिए उस स्थान पर आरओबी का निर्माण अत्यन्त आवश्यक है एवं इसी मुख्य मार्ग पर अंधेरा रहता है इसलिए यहां रोड़ लाईट की भी अत्यन्त आवष्यकता है।

बीकानेर व्यापार उद्योग मण्डल के सचिव श्री संजय कुमार जैन ने आगन्तुकों का आभार जताया एवं एसोसिएट संस्था के प्रतिनिधियों को विश्वास दिलाया कि व्यापारियों द्वारा अवगत करवायी गई समस्याओं के शीघ्रताशीघ्र समस्याओं का निस्तारण करवाने के सार्थक प्रयास किए जाएगें। इस बैठक में सुशील कुमार यादव, राजेश गोयल, विजय कुमार जैन, राम अरोड़ा, राम दयाल सारण, मनोज कल्ला एवं अन्य गणमान्य उपस्थित रहे।


Share This News