



Thar पोस्ट। जो दिखता है वही बिकता है। बॉलीवुड की सनसनी जान्हवी कपूर इन दिनों सुर्ख़ियों में है। कभी जिम, कभी स्विमिंग पूल में उनके फोटो चर्चा में है। शुक्रवार को सोशल मीडिया पर अपने दोस्तों के साथ मिलकर एक मजेदार रील वीडियो बनाया, ये वीडियो जान्हवी ने अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया। रील को एक खिड़की और जान्हवी के माध्यम से शूट किया गया और उनके दोस्तों को एक-एक करके वीडियों में नाचते हुए देखा गया। रील के खत्म होने पर सभी लोग पूल पर नाचते हुए नजर आये।उन्होंने लिखा “मैं वास्तव में चाहती हूं कि हम इससे बेहतर हो लेकिन।” उनकी इस रील को महज एक घंटे में 98,000 से ज्यादा लाइक्स मिले।साभार।





