ताजा खबरे
IMG 20230215 122723 3 दिल्ली में कोरोना विस्फोट ! Bikaner Local News Portal दिल्ली
Share This News

Thar पोस्ट। राजधानी दिल्ली में कोरोना विस्फोट हुआ है। 500 से अधिक नए मामले आये है। संक्रमण की रफ्तार प्रचंड हो रही है। पिछले 24 घंटे में पॉजिटिविटी रेट 26.54% पहुंच गई. यह आंकड़ा मंगलवार को 15.64% था. कोरोना संक्रमण के नए मामलों की बात करें तो पिछले 24 घंटे में 509 नए मामले सामने आए हैं. इस दौरान कुल 1918 टेस्ट किए गए थे. सक्रिय मरीजों की संख्या 1795 है. हालांकि, पिछले 24 घंटे में कोरोना से किसी की मौत नहीं हुई है. दिल्ली मेंपॉजिटिविटी रेट 26 प्रतिशत से अधिक हो गया है. सकारात्मकता दर (पॉजिटिविटी रेट) इस बात का संकेतक माना जाता है कि समुदाय के माध्यम से बीमारी कितनी तेजी से फैल रही है।


Share This News