Tp न्यूज़, बीकानेर। ऊर्जा एवं जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री डाॅ. बी.डी.कल्ला ने बीती रात पीबीएम अस्पताल के जनाना अस्पताल के आगे बने रैन बसेरा में गरीब असहाय लोगों को कंबल का वितरण किया। उन्होंने रैन बसैरों का निरीक्षण किया और कड़ाके की ठंड में अस्पताल में भर्ती रोगियों के परिजनों को सर्दी से राहत देने के लिए कम्बलों का वितरण किया।
मारवाड़ जन सेवा समिति द्वारा संचालिति रैन बसेरे में रहने वाले जरूरमंद लोगों में कंबल बांटे। डाॅ.कल्ला ने कहा कि जरूरतमंदों तक सहायता पहुंचाने के लिए नागरिक और समाजसेवी संस्थाएं सर्दी से बचाव के लिए जो सामग्री दान कर रहें हैं, वह अनुकरणीय है। उन्होंने संस्था के पदाधिकारियों से कहा कि बेघर और बेसहारा लोगों को रैन बसेरों में जाने के लिए प्रेरित करें और आवश्यक हो तो रैन बसेरों तक पहुंचाएं। साथ ही फुटपात और खुले में सो रहे हर गरीब तक कम्बल वितरण करवाने का पूनीत कार्य करें। उन्होंने कहा कि मानवता से बड़ा कोई धर्म नहीं है। अतः स्वयं सेवी संस्थाएं जरूरतमंद तक पहंुचे और उन्हें ना केवल सर्दी से बचाएं वरन किसी को भूखा ना सोने दे। इस अवसर पर समिति के महासचिव हरी किशन सिंह राजपुरोहित, अध्यक्ष रमेश व्यास आदि ने डाॅ.कल्ला का स्वागत किया। मारवाड़ जन सेवा समिति के श्रीमती विक्की सैनी, भैरूदास सेन, सही राम चैधरी सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे। मारवाड़ जन सेवा संस्थान के रमेश व्यास ने बताया कि संस्थान द्वारा प्रतिदिन रैन बसेरे में आने वाले लोगों को निशुल्क चाय और बिस्किट उपलब्ध कराए जाते हैं तथा शाम को सभी को भोजन दिया जाता है।
ऑनलाइन शिक्षा विद्यार्थियों के लिए वरदान साबित हुआ है
मोबाइल का बच्चों को समझ और सुरक्षा के साथ करना चाहिए इसका उपयोग
बीकानेर। वर्तमान में ऑनलाइन शिक्षा के लिए मोबाइल सबसे सहज और उपयोगी साबित हो रहा है । इसके उपयोग से बच्चों को जहां सुगमता से शिक्षा प्राप्त हो रही है वही इसका दायरा इतना बड़ा है कि न केवल किताबी ज्ञान के साथ देश विदेश के प्रसिद्ध विद्वानों के द्वारा की गई शोध को भी आसानी से पढ़ा जा सकता हैं । यही नहीं इससे समय और श्रम की भी बचत होने के साथ-साथ शिक्षा और रचनात्मक ज्ञान दोनों ही आसानी से मिलना संभव हो गया है। ऐसे में विद्यार्थी ज्ञान, मनोरंजन और रचनात्मक गतिविधियों को एक साथ संचालित कर पाता है। आवश्यकता इस बात की भी है कि वे इसका उपयोग केवल ज्ञानार्जन के लिए ही करें अन्यथा यह खतरनाक साबित हो सकता है।
ऊर्जा मंत्री बुधवार का महात्मा गांधी मार्ग पर मोबाइल शाॅप के उद्घाटन अवसर पर बोल रहे थे, उन्होंने समय के साथ चलते हुए इसके उपयोग को विद्यार्थियों के लिए वरदान बताया । डॉ कल्ला ने कहा कि कोरोना काल के बाद शिक्षा के क्षेत्र में मोबाइल एक महत्वपूर्ण दस्तावेज के रूप में उपयोग होने लगा है। इसके साथ ही विभिन्न तरह की सरकारी बैठके तथा अन्य कार्यक्रम भी ऑनलाइन होने लगे हैं । मोबाइल ने भी एक आवश्यक उपकरण के रूप में मानव जीवन में स्थान बना लिया है। मगर जरूरत इस बात की है कि छात्र और बच्चे मोबाइल का उपयोग शिक्षा के क्षेत्र में ही करे।
उन्होंने कहा कि तकनीक के इस दौर में मोबाइल भी एक चलती फिरती स्कूल- कॉलेज हो गई है या यूं कहें कि अब हर व्यापारी भी अपना पूरा हिसाब किताब मोबाइल में ही रखता है। ऐसे में मोबाइल हमारा एक अभिन्न अंग बन रहा है।
मेहनत और तकनीक से मिलती है सफलता
इससे पूर्व ऊर्जा मंत्री ने ऑटोमोबाइल मैकेनिकल स्टोर के उद्घाटन अवसर पर कहा कि कार अथवा मोटरसाइकिल बनाने में जिस तकनीक का उपयोग होता है, उसी स्तर की तकनीकी जरूरत वाहनों को ठीक करने में भी रहती है। उन्होंने ऑटोमोबाइल शॉप के प्रबंधकों से कहा कि वह वाहनों को ठीक करते समय अपने यहां आने वाले ग्राहकों को पेट्रोल ईंधन बचाने के उपाय के बारे में भी बताएं । इस अवसर पर पूर्व पार्षद जनार्दन कल्ला ने आगंतुकों का आभार जताया।
सुने अभाव अभियोग
ऊर्जा मंत्री ने अपने निवास स्थान पर बुधवार को आमजन के अभाव अभियोग सुने। प्राप्त आवेदनों का निस्तारण करते हुए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए कहा कि आमजन की समस्याओं का समाधान तत्काल होना चाहिए । उन्होंने उपस्थित लोगों से अनुरोध करते हुए कहा कि सर्दी के मौसम में अपना विशेष ख्याल रखें और कोरोना एडवाइजर की पालना हमें अभी भी करनी है सभी लोग मास्क लगाकर रखें और सामाजिक दूरी भी बनाए रखें।