Thar पोस्ट। कोरोना कम होने के साथ ही बीकानेर में ब्लैक फंगस भी तेजी से फेल रहा है। 70 रोगी मिल चुके है। कार्डिनेटर डॉक्टर गौरव गुप्ता ने बताया कि आज बीकानेर में 2 नए मरीज मिले है । वहीं एक मरीज की मौत हो गयी है । आज 40 वर्षीय सरदारशहर निवासी मकसूद खां की मौत हुई है । बीकानेर में अब तक कुल 70 मरीज मिले चुके है । जबकि अब तक 11 की मौत हो चुकी है । 35 मरीजों की अब तक सर्जरी की जा चुकी है।