Thar पोस्ट। बीकानेर में ब्लैक फंगस से शनिवार को दो और मरीजों की मौत हो गई। इसमें गंगानगर निवासी 64 वर्षीय राजाराम व गंगानगर की ही 65 वर्षीय दलबीर कौर की सांसें ब्लैक फंगस की वजह से रुक गई । पीबीएम में ब्लैक फंगस से मौत का आंकड़ा बढ़कर 9 हो गया है। 5 नये पॉजिटिव के साथ ब्लैक फंगस पॉजिटिव का आंकड़ा 68 पर पहुंच चुका है पीबीएम अधिकतर ब्लैक फंगस पीडितों की जिंदगी बचाने में सफल रहा है एक कैंसर पीडित डेढ़ वर्षीय बच्चे की जिंदगी भी बचा ली गई। पीबीएम में अब तक 37 मरीजों की सर्जरी की गई । इनमें से 36 को बचा लिया गया । एक गंभीर ह्रदय रोगी की मौत सर्जरी के बाद हार्ट अटैक से हुई । 37 में से चार मरीजों की आंख निकाली गई । तीन सामान्य स्किन सर्जरी हुई । इसके अतिरिक्त सभी साइनस सर्जरी थी । ये सभी मरीज़ बीकानेर , चूरू , श्रीगंगानगर , बाड़मेर , हनुमानगढ़ , जैसलमेर व फिरोजपुर पंजाब के हैं । मृतकों में एक बीकानेर के नोखा की महिला थी । बाकी आठ मृतक बीकानेर से बाहर के थे ।