Tp न्यूज़। भाजपा स्थापना दिवस पर शहर भाजपा द्वारा विभिन्न कार्यक्रमों का होगा आयोजन।प्रधानमंत्री के संबोधन को सुनने के साथ ही समर्पण निधि अभियान, पार्टी ध्वजारोहण।
कमल पट्टिका अभियान और कोविड-19 वैक्सीनेशन शिविरों का होगा आयोजन
भारतीय जनता पार्टी के स्थापना दिवस पर मंगलवार को शहर भाजपा बीकानेर द्वारा विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।भाजपा जिलाध्यक्ष अखिलेश प्रताप सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि कार्यकर्ताओं द्वारा पार्टी के स्थापना दिवस को बड़े ही उत्साह के साथ मनाते हुए विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन रखा गया है। उन्होंने बताया कि मंगलवार को पार्टी स्थापना दिवस के अवसर पर माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी पूरे देशभर के कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे। इस कार्यक्रम को को पार्टी द्वारा जिला, मंडल और बूथ स्तर तक देखा और सुना जाएगा। इसके तहत मुख्य आयोजन स्टेशन रोड़ स्थित होटल वृंदावन में मंगलवार प्रातः 10:00 बजे रखा गया है जिसमें पार्टी पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं द्वारा माननीय प्रधानमंत्री जी के सीधे संबोधन को बड़ी स्क्रीन पर देखा और सुना जाएगा।
जिलाध्यक्ष सिंह ने बताया कि पार्टी स्थापना दिवस के अवसर पर ही दिनांक 05 से 20 अप्रैल तक आयोजित हो रहे समर्पण निधि संग्रहण अभियान के तहत जिला, मंडल और बूथ पर समर्पण निधि एकत्रित करने का कार्य भी किया जाएगा जिसके तहत पार्टी कार्यकर्ता अपनी कमाई का कुछ हिस्सा संगठन को समर्पित करेंगे।
जिलाध्यक्ष सिंह ने बताया कि समर्पण निधि अभियान के लिए बीकानेर पूर्व विधानसभा हेतु जिला महामंत्री अनिल शुक्ला और बीकानेर पश्चिम विधानसभा हेतु जिला उपाध्यक्ष गोकुल जोशी को संयोजक नियुक्त किया गया है।
जिला महामंत्री अनिल शुक्ला ने बताया कि इस कार्यक्रम के अतिरिक्त भाजपा स्थापना दिवस पर कार्यकर्ता बूथ स्तर तक अपने घर पर पार्टी का झंडा लगाकर और अपने घर के आगे कमल पट्टिका लगाकर उत्साह से स्थापना दिवस मनाएंगे।
जिला महामंत्री मोहन सुराणा ने बताया कि पार्टी स्थापना दिवस के अवसर पर शहर भाजपा द्वारा सामाजिक सरोकार को निभाते हुए और कोरोना मरीजों की बढ़ती हुई संख्या को देखते हुए माननीय प्रधानमंत्री जी के आह्वान मंगलवार को जिला प्रशासन और चिकित्सा विभाग के सहयोग से भारत सरकार के कोविड टीकाकरण अभियान के अंतर्गत दो स्थानों पर निशुल्क कोविड-19 मेगा वैक्सीनेशन शिविर एवं अनेक स्थानों पर छोटे-छोटे वैक्सीनेशन शिविरों का आयोजन भी रखा गया है जिसमें पार्टी कार्यकर्ता पात्र व्यक्तियों को अधिक से अधिक वैक्सीनेशन करवाने एवं इस हेतु जन जागरण में सहयोग करेंगे।
जिला मंत्री और वैक्सीनेशन अभियान के जिला संयोजक अरुण जैन ने बताया कि पार्टी द्वारा कोविड टीकाकरण अभियान के अंतर्गत प्रातः 10:00 बजे से 5:00 बजे तक बीकानेर पूर्व विधानसभा का निशुल्क वैक्सीनेशन शिविर सेठ श्री तोलाराम सुराणा चैरिटेबल ट्रस्ट, गंगाशहर बीकानेर के सौजन्य से श्री लक्ष्मी पैराडाइज, इंदिरा चौक, नई लाइन, गंगाशहर बीकानेर में तथा बीकानेर पश्चिम विधानसभा का निशुल्क वैक्सीनेशन शिविर यशोदा भवन, गोकुल सर्किल में आयोजित किया जाएगा।