



Thar पोस्ट न्यूज। दिल्ली में मुख्यमंत्री को लेकर 17 फरवरी आज सोमवार को होने वाली बीजेपी विधायक दल की बैठक स्थगित कर दी गई है। यह बैठक 19 फरवरी को होगी। मुख्यमंत्री का शपथ ग्रहण समारोह भी 18 फरवरी की बजाय 20 फरवरी को होगा।




सूत्रों के अनुसार दिल्ली विधानसभा चुनाव में बीजेपी को जीत हासिल हुई है और आम आदमी पार्टी को हार का सामना करना पड़ा। दिल्ली में बीजेपी ने 70 में से 48 विधानसभा सीटों पर जीत दर्ज की है जबकि AAP को सिर्फ 22 सीटें मिली हैं। अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया जैसे दिग्गज चुनाव हार चुके हैं।

