ताजा खबरे
IMG 20210101 205616 आज बीजेपी विधायक सिद्धि कुमारी ने इसलिए लिखी चिठ्ठी? Bikaner Local News Portal पर्यटन, बीकानेर अपडेट
Share This News

Tp न्यूज़। बीकानेर। राजस्थान में बीकानेर पूर्व विधानसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी सिद्धीकुमारी ने 14 जनवरी-2021 से उत्तराखण्ड राज्य के हरिद्वार में कुंभ महापर्व के मद्देनजर बीकानेर-दिल्ली सराय रोहिल्ला ट्रेन को हरिद्वार तक विस्तार करने के लिए रेलमंत्री पीयूष गोयल को एक पत्र लिखा है। पत्र में बताया गया है कि कुंभ महापर्व-2021 का आयोजन हरिद्वार में होना है जिसमें स्नान पर्व की तिथियां मकर सक्रांति, अमावस्या, पूर्णिमा सहित अनेक तिथियों पर प्रमुख स्नान होंगे जिसका एक आध्यात्मिक महत्व भी है। इसी के मद्देनजर ट्रेन संख्या 02458 बीकानेर-दिल्ली सराय रोहिल्ला ट्रेन को हरिद्वार तक विस्तार करने की जरुरत महसूस की जा रही है। वर्तमान में बीकानेर से हरिद्वार के लिए एक भी ट्रेन नहीं है और चूंकि यह शहर एक धर्मनगरी कहलाता है यहां से ही नहीं बल्कि रास्ते मेें पडऩे वाले नापासर, सूडसर, श्रीडूंगरगढ़, रतनगढ़, चूरू, सादुलपुर, रेवाड़ी, गुरुग्राम के लोगों को भी हरिद्वार जाने के लिए एक ट्रेन मिल जाएगी। चूंकि यह ट्रेन प्रतिदिन रात्रि साढ़े दस बजे रवाना होकर सुबह 5:55 पर दिल्ली पहुंचती है और यही ट्रेन संख्या 02457 बनकर रात्रि में 11:35 बजे रवाना होकर अगले दिन सुबह 7:25 पर बीकानेर आती है। इस बीच ट्रेन के दिल्ली पहुंचने और पुन: बीकानेर के लिए रवानगी के बीच का समय लगभग साढ़े 17 घण्टे बचता है तो इस दौरान ट्रेन हरिद्वार जाकर आ सकती और वैसे भी दिल्ली से हरिद्वार का सफर लगभग (दस घण्टे) पांच घण्टे आना व पांच घण्टे जाना पड़ता है जबकि बीकानेर-दिल्ली सराय रोहिल्ला ट्रेन के पास 17 घण्टे 30 मिनट का समय है और इस दौरान बीकानेर से दिल्ली जाने वाली ट्रेन हरिद्वार जाकर वापिस उसी दिन आकर रात्रि में बीकानेर के लिए रवाना हो सकती है और ट्रेन को चूरू-रेवाड़ी खण्ड के स्टेशनों की ओर से रेवेन्यू भी मिल सकेगी और लोगों को फायदा भी होगा। भाजपा विधायक सिद्धीकुमारी ने रेल मंत्रालय से इस सुझाव और जनभावना की मांग को देखते हुए आशा व्यक्त की कि उनकी यह मांग-सुझाव पर मंत्रालय गौर फरमाएगा और लोगों को हरिद्वार के लिए ट्रेन भी मिल जाएगी।

हरिद्वार कुंभ महापर्व 2021 की प्रमुख स्नान तिथियां

मकर सक्रांति-गुरुवार-14 जनवरी, 2021
मौनी अमावस्या-गुरुवार-11 फरवरी, 2021
बसंत पंचमी-मंगलवार-16 फरवरी, 2021
माद्य पूर्णिमा-शनिवार-27 फरवरी 2021
महाशिवरात्रि-गुरुवार-11 मार्च, 2021
चैत्र अमावस्या-सोमवती अमावस्या-सोमवार, 12 अप्रेल 2021
नव सम्वत् सर-मंगलवार, 13 अप्रेल, 2021
मेष सक्रांति (कुंभ स्नान)-बुधवार-14 अप्रेल 2021
राम नवमी-बुधवार-21 अप्रेल 2021
चैत्र पूर्णिमा-मंगलवार-27 अप्रेल 2021


Share This News