ताजा खबरे
IMG 20201002 WA0235 बीजेपी की बैठक में अनेक मुद्दों पर मंथन Bikaner Local News Portal कोलकाता, बीकानेर अपडेट
Share This News

TP न्यूज। बीकानेर शहर भाजपा के अक्टूबर माह में जिला और मंडल स्तर पर आयोजित होने वाले वर्चुअल प्रशिक्षण शिविरों की सुचारू तैयारी एवं कार्ययोजना बनाने हेतु आवश्यक बैठक का आयोजन शुक्रवार को होटल वृन्दावन में जिलाध्यक्ष अखिलेश प्रताप सिंह की अध्यक्षता में किया गया। बैठक में हाल ही में संसद में पारित हुए एतिहासिक कृषि सुधार विधेयकों पर भी चर्चा करते हुए कार्यकर्ताओं को इस विषय पर जानकारी दी गयी।
बैठक में केन्द्रीय राज्य मंत्री अर्जुनराम मेघवाल, जिला प्रभारी ओम सारस्वत, पूर्व जिलाध्यक्ष डॉ. सत्यप्रकाश आचार्य, जिला महामंत्री मोहन सुराणा, प्रशिक्षण शिविर के समन्वयक और जिला महामंत्री अनिल शुक्ला सहित अपेक्षित जिला पदाधिकारी, मंडल अध्यक्ष एवं जिला तथा मंडल प्रशिक्षण टीम के सदस्य उपस्थित रहे।
जिला मंत्री मनीष आचार्य ने जानकारी देते हुए बताया कि बैठक में जिला एवं मंडल स्तर पर होने वाले वर्चुअल प्रशिक्षण शिविर में प्रस्तुत किए जाने वाले विषयों, वक्ताओं एवं प्रशिक्षण शिविरों की तारीख तय कर विभिन्न प्रकार की जिम्मेदारियां वितरित की गई।
बैठक में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर दोनों महापुरुषों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए अधिक से अधिक खादी के परिधानों का उपयोग करने का आह्वान भी किया गया। कार्यक्रम में एक छोटा बच्चा भी गाँधी जी का रूप धरे उपस्थित रहा एवं गाँधी जी की जीवनी और आदर्शों पर प्रकाश डाला।
बैठक में विचार व्यक्त करते हुए केंद्रीय मंत्री श्री अर्जुनराम मेघवाल ने कहा कि मोदी जी के नेतृत्व में होने वाले किसान सुधारों को भविष्य में कृषि क्षेत्र के क्रांतिकारी परिवर्तनों के रूप में याद किया जाएगा तथा वर्तमान में विरोध करने वाले राज्य अथवा राजनैतिक पार्टियों को भी इन्हें स्वीकार करते हुए लागू करना पड़ेगा।
उन्होंने कहा कि मोदी सरकार किसानों के अहित के बारे में सोच भी नहीं सकती एवं अटल जी द्वारा लागू किए गए किसान क्रेडिट कार्ड, ग्राम सड़क योजना और फसल बीमा योजना जैसी किसान हित की योजनाओं को ही आगे बढ़ाते हुए मोदी सरकार ने अनेक कृषि सुधारों को लागू किया है।
मेघवाल ने कहा कि मोदी सरकार द्वारा किसानों की आय दोगुनी करने के लक्ष्य को लेकर अनेक कदम उठाए गए हैं। संसद में पास हुए कृषि विधेयक से 70 साल बाद देश के अन्नदाताओं को बिचौलियों के चंगुल से मुक्ति मिलेगी साथ ही अपनी उपज को इच्छाअनुसार मूल्य पर कहीं भी बेचने की आजादी मिलेगी।
मेघवाल ने पिछली केंद्र सरकारों द्वारा किसानों और कृषि के संबंध में किए गए उपायों एवं योजनाओं की सिलसिलेवार जानकारी देते हुए मोदी जी द्वारा स्वामीनाथन कमेटी की रिपोर्ट को लागू करने एवं लोकसभा सत्र में पास किए गए अन्य जनकल्याणकारी बिलों के बारे में भी जानकारी दी। उन्होंने कहा कि हाल ही में खत्म हुआ लोकसभा का सत्र छोटा अवश्य था परंतु इसमें ऐतिहासिक फैसले एवं महत्वपूर्ण विधेयक पास किए गए।उन्होंने कहा कि यह अत्यंत हास्यास्पद है कि कांग्रेस के स्वयं के लोकसभा चुनाव घोषणा पत्र में वर्तमान किसान सुधार के सभी मुद्दे शामिल थे परंतु आज केवल विरोध के लिए वह इनका विरोध कर रही है।
भाजपा जिला प्रभारी ओम सारस्वत ने वर्चुअल प्रशिक्षण शिविरों के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए इन शिविरों की व्यवस्था, अपेक्षितों की सूची बनाने तथा भारतीय जनता पार्टी के इतिहास और विकास के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए कार्यकर्ताओं से प्रत्येक बूथ के घर-घर तक भाजपा की विचारधारा और उपलब्धियों को पहुंचाने की बात कही।
कृषि विधेयक पर विचार रखते हुए सारस्वत ने कहा की इनसे कृषि क्षेत्र में आमूलचूल परिवर्तन आएगा। खेती में निजी निवेश होने से तेज विकास होगा तथा रोजगार के अवसर बढ़ेंगे, कृषि क्षेत्र की अर्थव्यवस्था मजबूत होने से देश की आर्थिक स्थिति और सुदृढ़ होगी।
भाजपा जिलाध्यक्ष अखिलेश प्रताप सिंह ने हाल ही में संपन्न हुई संगठनात्मक गतिविधियों का वृत्त रखते हुए आगामी गतिविधियों की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि भाजपा के कार्यकर्ताओं को वैचारिक दृष्टि से सशक्त बनाने और पार्टी की विचारधारा और रीती-नीति से अवगत करवाने के लिए प्रशिक्षण शिविरों का आयोजन किया जा रहा है।
हाल ही में संसद में पारित हुए कृषि विधेयकों पर चर्चा करते हुए जिलाध्यक्ष सिंह ने कहा की केंद्र की भाजपा सरकार अपने पहले ही कार्यकाल से किसानों के हितों के प्रति प्रतिबद्ध रही है तथा श्री नरेंद्र मोदी का जोर कृषि क्षेत्र समृद्ध और किसानों को सशक्त बनाने पर रहा है। उन्होंने कहा की कृषि क्षेत्र की अर्थव्यवस्था मजबूत होने से देश की आर्थिक स्थिति और सुदृढ़ होगी तथा किसानों का एक देश-एक बाजार का सपना भी पूरा होगा।
पूर्व जिलाध्यक्ष डॉ. सत्यप्रकाश आचार्य ने प्रशिक्षण शिविरों को पुराने कार्यकर्ताओं की कार्यशैली के नवीनीकरण एवं नए कार्यकर्ताओं को पार्टी की राष्ट्रवादी रीति-नीति से अवगत करवाने का माध्यम बताया। उन्होंने प्रशिक्षण शिविरों में कोरोना महामारी से जुड़े जनजागरण अभियान को भी शामिल करने का सुझाव दिया।
साथ ही उन्होंने कहा की कृषि विधेयकों के पारित होने से 21वीं सदी में भारत का किसान बंधनों में नहीं बल्कि खुलकर खेती करेगा, किसान का जहां मन किया वहां फसल बचेगा और जहां ज्यादा पैसा मिले वहां फसल बेचेगा।
जिला महामंत्री मोहन सुराणा ने संपूर्ण बैठक का संचालन करते हुए बीकानेर के कृषि उत्पादों एवं अनाज मंडी के संदर्भ में कृषि विधेयक को समझाते हुए इसे अत्यंत लाभदायक बताया। उन्होंने कहा की सरकार की और से एम.एस.पी. की व्यवस्था जारी रहेगी, सरकारी खरीद जारी रहेगी तथा अन्नदाताओं की सहायता के लिए हर संभव प्रयास किए जाएँगे। सुराणा ने कहा कि जिस राजनीतिक दल ने दशकों तक देश पर शासन किया उसने हमेशा किसान को अंधकार और गरीबी में रखा और उन्हें यह बदलाव अच्छा नहीं लगा जिस कारण सड़क से संसद तक इसका विरोध कर रहे हैं, यह वही लोग हैं जिनके शासन में किसानों की हालत बद से बदतर होती गई।

जिला महामंत्री और प्रशिक्षण शिविर जिला समन्वयक अनिल शुक्ला ने शिविर के बारे में जानकारी देते हुए इसके महत्व को समझाया तथा इन्हें पार्टी के बारे में ज्ञान और प्रेरणा बढ़ाने वाला कदम बताया। उन्होंने कहा की प्रशिक्षण शिविरों से कार्यकर्ताओं का संगठन के प्रति समर्पण, ज्ञान और वैचारिक दृष्टिकोण में वृद्धि होगी तथा सामाजिक और राजनैतिक तौर पर उनके व्यक्तित्व में और अधिक सुधार आएगा।
बैठक में जिला उपाध्यक्ष अशोक प्रजापत, गोकुल जोशी, वरिष्ठ नेता मुमताज अली भाटी, शिवरतन अग्रवाल, जिला महामंत्री नरेश नायक, जिला मंत्री अरुण जैन, मनीष आचार्य, कौशल शर्मा, प्रशिक्षण शिविर के जिला संयोजक विजय उपाध्याय, जिला सहसंयोजक डॉ. अशोक मीणा, मंडल अध्यक्ष नरसिंह सेवग,दिनेश महात्मा,जेठमल नाहटा, चंद्रप्रकाश गहलोत, मुकेश ओझा, कमल किशोर आचार्य, युवा मोर्चा महामंत्री गोपाल अग्रवाल, प्रशिक्षण शिविर टीम के सदस्य राजेश आचार्य, दिलीप सिंह आडसर, जिला आईटी संयोजक सुशील आचार्य, शिखरचंद डागा, कमल गहलोत, हरिसिंह राजगुरु,पंकज अग्रवाल, विमल पारीक, दिनेश सिंह भदोरिया, इत्यादि उपस्थित रहे।


Share This News