Tp न्यूज। आज भारतीय जनता पार्टी शहर जिला बीकानेर जिला कार्य योजना की सेमी वर्चुअल बैठक रविवार को जिलाध्यक्ष अखिलेश प्रताप सिंह की अध्यक्षता में आयोजित की गई। जिला प्रभारी श्री ओम सारस्वत उपस्थित रहे। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष श्री सतीश पूनिया एवं संभाग प्रभारी श्री माधोराम चौधरी वर्चुअल रुप से बैठक में उपस्थित हुए।
लगभग 3 घंटे तक चली इस सेमी वर्चुअल बैठक में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया, भाजपा संभाग प्रभारी श्री माधोराम चौधरी, जिला प्रभारी श्री ओम सारस्वत, जिलाध्यक्ष अखिलेश प्रताप सिंह, पूर्व जिलाध्यक्ष डॉ. सत्यप्रकाश आचार्य,जिला महामंत्री मोहन सुराणा, अनिल शुक्ला इत्यादि ने विभिन्न विषयों पर संबोधन* दिया। संचालन जिला मंत्री मनीष आचार्य ने किया।
जिला पदाधिकारी, मंडल मोर्चा अध्यक्ष, जिला कार्यकारिणी सदस्य एवं पूर्व जिला पदाधिकारी वर्चुअल रूप से इस बैठक में सम्मिलित हुए।
दीप प्रज्वलन और संगठन मंत्र के साथ आरंभ हुई बैठक के उद्घाटन सत्र में जिलाध्यक्ष अखिलेश प्रताप सिंह ने बैठक की प्रस्तावना रखी एवं उसके पश्चात माननीय प्रदेश अध्यक्ष श्री सतीश पूनिया जी का उद्बोधन हुआ।
पूर्व जिलाध्यक्ष डॉ. सत्यप्रकाश आचार्य ने कोरोना संकट में संगठन को कैसे क्रियाशील रखा जाए विषय पर विचार व्यक्त किए।जिला महामंत्री मोहन सुराणा ने कोरोना काल के दौरान संगठन द्वारा किए गए सेवा कार्यों के अनुभव की जानकारी दी। जिला महामंत्री अनिल शुक्ला ने संगठन गतिविधियों का वृत्त रखते हुए मंडल अध्यक्षों से संगठनात्मक कार्यों की गतिविधि जानकारी प्राप्त की।
संभाग प्रभारी श्री माधोराम चौधरी एवं जिला प्रभारी श्री ओम सारस्वत ने भी विचार व्यक्त किए।